एडवेंचर बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी, दस्तक देने वाली हैं ये 5 दमदार मोटरसइकिल
2024 समाप्ति की ओर है और 2025 में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं. 2025 में हमें कई नई बाइक देखने को मिलेंगी, जिनमें Royal Enfield Himalayan 650, Hero Xpulse 210, KTM 390 Adventure R, Hero Xpulse 421 और BMW F 450 GS शामिल हैं. अगर आप एडवेंचर बाइक का शौक रखते हैं, तो ये बाइक्स आपको जरूर आकर्षित कर सकती हैं.
हम धीरे-धीरे 2024 की समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं, और अब इसमें केवल कुछ ही दिन बाकी हैं. जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, सभी मोटरसाइकिल कंपनियां नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई हैं. 2025 में कई मोटरसाइकिलें लॉन्च होंगी, जिसकी शुरुआत जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो से होगी. लेकिन अगर आप एडवेंचर बाइक के शौकीन हैं, तो ये पांच मोटरसाइकिलें आपको जरूर आकर्षित कर सकती हैं.
Royal Enfield Himalayan 650
रॉयल एनफील्ड एक पावरफुल हिमालयन पर काम कर रही है, जिसे प्रोजेक्ट R2G नाम दिया गया है. इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा. इसका परीक्षण चल रहा है और इसे 2025 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च होने पर यह भारत में सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड बन सकती है, जिसकी कीमत 3.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है.
Hero Xpulse 210
Hero Xpulse 210 का जलवा हाल ही में इटली में EICMA 2024 में दिखा. उम्मीद है कि जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसे प्रदर्शित किया जाएगा. Xpulse 210 में मौजूदा Xpulse 200 के एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन की जगह Karizma XMR का 210cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है. इसमें डुअल-चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2-इंच TFT स्क्रीन, LED हेडलैंप और इंडिकेटर्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.
KTM 390 Adventure R
KTM इंडिया ने दिसंबर में गोवा में होने वाले बाइक वीक के दौरान KTM 390 Adventure R और KTM 390 Adventure X के डेब्यू की पुष्टि की है. Adventure R ऑफ-रोडिंग के लिए है, जबकि Adventure X एक रोड वेरिएंट है. KTM जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में KTM 390 Adventure R की कीमत की घोषणा करेगी.
Hero Xpulse 421
Hero Xpulse 421 का प्रीमियर दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल इवेंट, इटली के EICMA 2024 में हुआ. Xpulse 421 को बिल्कुल नए 421cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो लगभग 40-45 bhp की टॉप पावर जनरेट करेगा. इसे 2025 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है.
BMW F 450 GS
BMW F 450 GS को इटली के EICMA 2024 में प्रदर्शित किया गया. इसे भारत में 2025 के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. इस नई बाइक में 450cc ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो लगभग 48bhp की पावर देगा. इसका वजन लगभग 175 किलोग्राम होगा. इसमें मल्टी-राइड मोड, लीन-सेंसिटिव ABS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा.