शौक पर लुटा रहे पैसा! भारत में हर घंटे बिक रही 6 लग्जरी कारें, कीमत 50 लाख से ऊपर

साल 2024 में ऑटो सेक्टर ने भले ही थोड़े निराशा का सामना किया हो लेकिन लग्जरी कारों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत में हर घंटे 50 लाख रुपये से अधिक की कार जितना अभी बेची जा रही हैं वह आंकड़ा पांच साल पहले तक महज दो था.

लग्जरी कार की बढ़ रही हैं मांग Image Credit: FreePik

भारत में लग्जरी कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है. लोग कार खरीदते वक्त केवल अपनी जरूरत नहीं शौक को भी तवज्जोह दे रहे हैं. यही कारण है कि साल 2024 में हर एक घंटें में 50 लाख से अधिक कीमत वाली छह कारें बेची गईं. हर एक घंटे में कार बेचने का यह आंकड़ा पांच साल पहले केवल दो कारों पर सीमित था.

लग्जरी कार की खरीद देश में बढ़ रही हाई-क्लास की मांग को दिखाता है. इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार, 2025 में यह बाजार और रफ्तार पकड़ेगा क्योंकि लग्जरी कार निर्माता दो दर्जन से अधिक नई गाड़ियां पेश करने की तैयारी में हैं.

2025 में 8-10 फीसदी वृद्धि की उम्मीद

Audi India के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने ET के हवाले से कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि 2025 में उद्योग 8-10 फीसदी की दर से बढ़ेगा. महामारी के बाद लग्जरी कार बाजार में बहुत मजबूत बढ़त देखी गई है जो अब तक के उच्चतम स्तर पर है.” Mercedes Benz के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने सहमति जताते हुए कहा, “वर्तमान आर्थिक स्थिति, स्थिर आय और सकारात्मक उपभोक्ता भावना के चलते हमें 2025 में स्थिर वृद्धि की उम्मीद है.”

मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू के प्रदर्शन पर नजर

मर्सिडीज-बेंज लगभग 20,000 कारों की बिक्री के साथ अपना साल 2024 खत्म कर सकता है. कंपनी ने जनवरी से सितंबर तक की अवधि में 14,379 यूनिट्स की बिक्री के साथ 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. BMW इंडिया ने इसी अवधि में 5 फीसदी की बढ़त के साथ 10,556 गाड़ियां बेचीं जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है.

दूसरी ओर, ऑडी इंडिया को इस साल 16 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा. इस ढलान का मुख्य कारण कुछ मॉडलों और पार्ट्स की उपलब्धता में कमी बताई गई. हालांकि, ऑडी नए साल यानी 2025 में अपनी बिक्री की गाड़ी रास्ते पर दौड़ाने के लिए सीटबेल्ट लगा चुका है.

यह भी पढ़ें: नई कार खरीदें, रेंट पर लें या बुक करें कैब, क्‍या पड़ेगा सबसे सस्‍ता? यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

भारत में लग्जरी कार बाजार की संभावना

वर्तमान में, भारत में लग्जरी कारों का बाजार हिस्सा केवल 1 फीसदी है जो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे कम है. हालांकि, भारत दुनिया में अरबपतियों की सबसे बड़ी संख्या वाले देशों में से एक है जिससे बाजार की अपार संभावनाएं नजर आती हैं. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2024’ के अनुसार, 2023 से 2028 के बीच भारत में 3 करोड़ या उससे अधिक की संपत्ति वाले व्यक्तियों की संख्या में 50 फीसदी की बढ़त देखी गई. 2023 में करोड़पतियों की संख्या 13,263 रही जो 2028 तक 19,908 होने की संभावना है. इस मामले में भारत के बाद चीन (47%), तुर्किये (42.9%) और मलेशिया (35%) का स्थान होगा.

लग्जरी कारों की बिक्री के आंकड़े