कार है या घर, भारत में अमीरों की बन रही फेवरेट, जानें कितनी है कीमत

आजकल की एडवांस कारों में घर जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इन कारों में आरामदायक सीटें, स्पेशियस इंटीरियर्स और प्रीमियम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. चलिए बताते हैं ऐसी ही कुछ कारें जिनमें यात्रा के दौरान आप घर और कार में अंतर नहीं कर पाएंगे.

किया कार्निवल लिमूजीन Image Credit:

क्या आपने कभी सोचा है कि कार भी एक घर जैसा कंफर्ट और सुविधा प्रदान कर सकती है? आजकल की एडवांस कारों में घर जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इन कारों में आरामदायक सीटें, स्पेशियस इंटीरियर्स, और प्रीमियम टॉप-नॉच टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. कुछ कारों में नाइट टाइम ड्राइविंग के लिए एंबियंट लाइटिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी हैं, जो आपको यात्रा करते वक्त भी घर जैसा आराम देती हैं. साथ ही लंबी रोड ट्रिप में ये कार आपको सुखद अनुभव देती हैं. चलिए बताते हैं ऐसी ही कुछ कारें जिनमें यात्रा के दौरान आप घर और कार में अंतर नहीं कर पाएंगे.

Toyota Vellfire

Toyota Vellfire बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान से लेकर मोहनलाल समेत कई दिग्गजों की पसंदीदा बन चुकी है. शानदार लुक के साथ इसकी डिजाइन एक करिश्मा बन चुकी है. अगर आपको आसान भाषा में कहें तो आराम का दूसरा नाम टोयोटा वेलफायर है. इसमें पैसेंजर को आरामदेह अनुभव देने के लिए रियर सीट्स मसाज फंक्शन है. इसमें कस्टमाइजेशन के लिए इसके रूफ के सेंटर में सुपर लांग ओवरहेड कंसोल है.

इमेज क्रेडिट-ऑफिशियल वेबसाइट

साथ ही इसमें मूनरूफ शेड्स दिए गए हैं, जिसे आसानी से नीचे खींचकर धूप से बचा जा सकता है. नई वेलफायर में नया 14 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही 15 जेबीएल स्पीकर्स, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट और एग्जिक्यूटिव लॉन्ज के लिए 4 इंच रियर सीट एंटरटेनमेंट ऑफर किए गए हैं. साथ ही इसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. इसमें सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम से लैस किया गया है. इसके इंजन में 2.5 लीटर इनलाइन 4-सिलिंडर डीओएचसी (डबल ओवरहेड कैमशाफ्ट) इंजन है, जो 142 किलोवॉट का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 240 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी से भी जुड़ा है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹1.22 करोड़ से ₹1.32 करोड़ तक है.

MERCEDES BENZ V-CLASS

भारत में मर्सिडीज बेंज वी-क्लास लग्जरी वाहनों में एक बेहद लोकप्रिय नाम है. यह मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) के रूप में है. 8-सीटर वाली यह लग्जरी कार भारत में कम ही दिखाई देती है. इसकी शुरुआती कीमत ₹71.05 लाख से शुरू होती है. इसके फीचर इस तरीके से डिजाइन किए गए हैं कि यह सुरक्षा और आराम दोनों में बेहतरीन है. इसमें अटेंशन असिस्ट, क्रॉसविंड असिस्ट, हेडलाइट असिस्ट, एक्टिव पार्किंग असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं.

इमेज क्रेडिट-ऑफिशियल वेबसाइट

BYD e MAX 7

BYD e MAX 7 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹26.90 लाख से शुरू होती है. इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ है, जिसे इलेक्ट्रिक रूप से खोला और बंद किया जा सकता है. कार में काफी जगह है और इसमें हवादार और फ्लैट फोल्ड होने वाली सीटें हैं.

इमेज क्रेडिट-ऑफिशियल वेबसाइट

इसमें 12.8 इंच का घूमने वाला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी है. ब्लेड बैटरी तकनीक से लैस होने के कारण यह अधिकतम 201.1 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है. यह 6-सीटर और 7-सीटर के आप्शन में उपलब्ध है, जो इसे लंबी फैमिली ड्राइव के लिए उपयुक्त बनाती है.

KIA CARNIVAL LIMOUSINE


KIA CARNIVAL LIMOUSINE एक आकर्षक बाहरी डिजाइन और विशाल केबिन के साथ आती है. इसकी शुरुआती कीमत ₹63.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह 8-सीटर क्षमता के साथ उपलब्ध है और इसमें कई तरह के फीचर्स हैं, जैसे एक चौड़ा इलेक्ट्रिक ड्यूल सनरूफ, 3-ज़ोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, वेंटिलेशन, हीटिंग और लेग सपोर्ट. इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी है. यह 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 190.4 बीएचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है.

इमेज क्रेडिट-ऑफिशियल वेबसाइट

इसे भी पढे़ं- अल्‍लू अर्जुन गिरफ्तार, 1000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमा चुकी है पुष्‍पा 2