महिंद्रा की ये गाड़ी 20 मिनट में होगी चार्ज और देगी शानदार ड्राइविंग रेंज, जानें कब होगी लांच

महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e और XEV 9e को जल्द ही लॉन्च करेगी. ये महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं. इसके साथ ही, कंपनी इन एसयूवी की कीमतों का भी खुलासा करेगी, जैसा कि उसने थार रॉक्स के साथ किया.

महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी

महिंद्रा 26 नवंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e और XEV 9e को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने से पहले कई तरह की जानकारियां धीरे-धीरे साझा कर रहा है. कंपनी के मुताबिक, BE6e और XEV 9e दोनों में 59kWh और 79kWh बैटरी पैक होंगे और इनकी बैटरी 175kW DC फास्ट चार्जर से केवल 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. महिंद्रा इन दोनों मॉडल्स को अलग तरीके से पेश करना चाहती है, क्योंकि ये महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं. इसके साथ ही, महिंद्रा इन एसयूवी की कीमतों का भी खुलासा करेगी, जैसा कि उसने थार रॉक्स के साथ किया था. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि महिंद्रा एक आकर्षक शुरुआती कीमत पर इन एसयूवी को पेश करेगी.

इन दोनों एसयूवी में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल्स होंगे, जिनकी आउटपुट रेंज 231hp से 286hp तक होगी. महिंद्रा इन एसयूवी में अपनी ‘कॉम्पैक्ट थ्री-इन-वन पावरट्रेन’ तकनीक का उपयोग करेगी, जो एक मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन को संयोजित करती है. लॉन्च के समय ये दोनों एसयूवी केवल रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगी.

क्या है खास ?

डिजाइन की बात करें तो, दोनों मॉडल्स में आक्रामक कट और क्रीज के साथ कूप-एसयूवी फॉर्म फैक्टर को बरकरार रखा गया है. इसकी बाहरी डिजाइन में एयरो-अनुकूलित अलॉय व्हील्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और पूरी चौड़ाई वाले एलईडी डीआरएल शामिल होंगे. इसके अलावा, इसकी इंटीरियर्स भी बेहद आकर्षक होंगी. BE 6e में कॉकपिट जैसा इंटीरियर्स होगा, जिसमें ड्राइवर की तरफ हेलो रैपिंग के साथ डुअल फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन होंगी. वहीं, XEV 9e में डैशबोर्ड की चौड़ाई में फैली ट्रिपल स्क्रीन होगी और यह XUV700 से कुछ स्विचगियर को शेयर करेगा.

महिंद्रा ने इन एसयूवी में कई प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े हैं, जिनमें लेवल 2 ADAS, इन-कार कैमरा, 5G कनेक्टिविटी, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और पैनोरमिक सनरूफ के साथ सेगमेंट-फर्स्ट पैटर्न वाली लाइटिंग भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- ये कारें बन रही हैं ग्राहकों की पहली पसंद, मारुति वैगन आर को दे रही हैं कड़ी टक्कर