अब महंगी होंगी स्कॉर्पियो-थार, महिंद्रा ने कर दिया दाम बढ़ाने का ऐलान

अप्रैल से अगर आप गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो आपकी जेब पर और ज्यादा बोझ पड़ने वाला है. कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जहां किआ, होंडा और टाटा जैसी कंपनियां पहले ही कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी थीं, अब इस सूची में महिंद्रा भी शामिल हो गई है.

महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. Image Credit: money9live.com

Mahindra price hike: भारत में एक के बाद एक कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. अब इस लिस्ट में महिंद्रा का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. बढ़ी हुई कीमतें अप्रैल 2025 से लागू होंगी. ऐसे में अगर आप गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अप्रैल से पहले खरीदारी करना बेहतर रहेगा, क्योंकि इसके बाद आपको अधिक खर्च करना होगा. इससे पहले भी कई कंपनियां अप्रैल से कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. आइए जानते हैं कि महिंद्रा अपनी गाड़ियों की कीमत में कितना इजाफा करने वाली है.

3 प्रतिशत तक महंगी होंगी गाड़ियां

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपनी कुछ एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाने जा रही है. शुक्रवार को कंपनी ने घोषणा की कि वह इन वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने इस बढ़ोतरी के पीछे इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी और कमोडिटी की ऊंची कीमतों को बताया है. नई कीमतें अप्रैल 2025 से लागू होंगी. कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, अलग-अलग एसयूवी और कमर्शियल वाहन मॉडलों की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें: रेनॉ और हुंडई भी बढ़ाएंगी कारों के दाम, अप्रैल से इतनी महंगी होंगी गाड़ियां; जानें डिटेल

फरवरी में बिकी 83,702 गाड़ियां

अगर कंपनी की ऑटो सेल पर नजर डालें, तो फरवरी में महिंद्रा ने कुल 83,702 वाहन बेचे हैं, जिसमें एक्सपोर्ट सहित 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महिंद्रा ने घरेलू बाजार में ‘यूटिलिटी व्हीकल्स’ सेगमेंट में 50,420 एसयूवी बेचीं, जिसमें 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यदि एक्सपोर्ट के आंकड़ों को भी शामिल किया जाए, तो ‘यूटिलिटी व्हीकल्स’ की कुल बिक्री 52,386 यूनिट तक पहुंच जाती है.

कमर्शियल वाहनों की बात करें, तो घरेलू बाजार में 23,826 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं, फरवरी 2025 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और एक्सपोर्ट) 25,527 यूनिट रही, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान यह संख्या 21,672 यूनिट थी.

कई कंपनियों ने की कीमतें बढ़ाने की घोषणा

अप्रैल से कई कार निर्माता कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिनमें BMW, मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया शामिल हैं. इसके अलावा, किया, होंडा और टाटा मोटर्स ने भी बढ़ती लागत के कारण कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.