Mahindra Thar Roxx 4×4 के दामों से उठा पर्दा, इतने में मिल रही है ये दमदार एसयूवी
भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी चर्चित Mahindra Thar Roxx 4x4 की कीमत की घोषणा कर दी है. इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इसके विभिन्न वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है, साथ ही इसमें 7 रंगों के विकल्प भी मौजूद हैं.
महिंद्रा ने कुछ दिन पहले अपना Thar Roxx लॉन्च किया था. उस समय कार निर्माता ने 2WD वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू की थी. अब भारतीय बाजार में महिंद्रा ने Mahindra Thar Roxx 4×4 की कीमत की घोषणा कर दी है.
क्या है कीमत
भारतीय बाजार में, महिंद्रा की Mahindra Thar की MX5 मैनुअल वेरिएंट की कीमत 18.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल AX7L ऑटोमैटिक की कीमत 22.49 लाख रुपये तक जाती है. 4×4 पावरट्रेन केवल SUV के 2.2-लीटर डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध होगा, जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
यह MX5, AX5L और AX7 ट्रिम्स के साथ उपलब्ध है. इन वेरिएंट्स में, MX5 डीजल MT 4×4 की कीमत 18.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), AX5L डीजल AT 4×4 की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), AX7L डीजल MT 4×4 की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और AX7L डीजल AT 4×4 की कीमत 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Thar Roxx 4×4 मॉडल की कीमत MX5 वेरिएंट से 1.8 लाख रुपये अधिक है, AX5L और AX7L MT मॉडल की तुलना में 2 लाख रुपये अधिक है, और टॉप-स्पेक 4×4 AT मॉडल के लिए 2.5 लाख रुपये अधिक है.
क्या हैं फीचर्स
महिंद्रा Thar Roxx AX7L 4WD में आपको 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. साथ ही इसमें 7 रंगों के विकल्प मिलते हैं, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक, नेबुला ब्लू, बैटलशिप ग्रे, डीप फॉरेस्ट, टैंगो रेड और बर्न्ट सिएना शामिल हैं. Mahindra Thar Roxx AX7L 4WD में 2184 सीसी का इंजन लगा है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.
जिसमें 2184 सीसी का यह इंजन 3500 आरपीएम पर 172 बीएचपी की पावर और 1500-3000 आरपीएम पर 370 एनएम का टॉर्क देता है. महिंद्रा Thar Roxx AX7L 4WD एक 5-सीटर डीज़ल कार है. इस मॉडल में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), अलॉय व्हील्स, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग जैसी कई विशेषताएं उपलब्ध हैं.