महिंद्रा ने लॉन्च की Scorpio N Carbon, लुक्स और फीचर्स देख ब्लैक ब्यूटी पर आ जाएगा दिल!

Mahindra ने 'Big Daddy of SUV's' के स्पेशल एडिशन Scorpio N Carbon को लॉन्च कर दिया है. कार्बन एडिशन को टॉप एंड Z8 और Z8L वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. जाहिर है, इसकी Price इसके रेगुलर वैरिएंट्स से ज्यादा है, लेकिन इस ब्लैक ब्यूटी के लुक्स और फीचर्स देख इस पर किसी का भी दिल आ जाएगा.

महिंद्रा की यह कार सिर्फ टॉप एंड वैरिएंट के साथ आएगी Image Credit: Mahindra Website

Mahindra ने Scorpio N Carbon को 19.19 से 24.89 लाख रुपये के एक्स शो रूम प्राइस पर लॉन्च कर दिया है. टॉप एंड Z8 और Z8L वैरिएंट के 7-सीटर वर्जन के साथ इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है. नाम से ही जाहिर हो जाता है कि इस एडिशन में ब्लैक एलिमेंट्स को हाईलाइट किया गया है. कार का एक्सटीरियर हो या इंटीरियर ब्लैक कलर में कार की खूबसूरती निखर कर आती है.

रेगुलर वैरिएंट से क्या अलग?

Scorpio N Carbon का एक्सटीरियर ज्यादातर मामलों में रेगुलर एडिशन की तरह ही है. हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, इसके अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) और विंडो क्लैडिंग को कार्बन ब्लैक फिनिश दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स और डोर क्लैडिंग जो रेगुलर एडिशन में सिल्वर फिनिश के साथ आते हैं, कार्बन एडिशन में डार्क ग्रे फिनिश में पेश किए गए हैं. इसके अलावा डोर्स के आउटसाइड में हैंडल पर डार्क क्रोम एक्सेंट स्टैंडआउट करता है.

इंटीरियर में क्या बदलाव?

Scorpio N Carbon के एक्सटीरियर में भले ही ज्यादा बड़े बदलाव नहीं दिखते हैं. लेकिन, इंटीरियर पूरी तरह से नया दिखता है. इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा ब्लैक लेदरेट सीटें और एसी वेंट्स और टचस्क्रीन पैनल के चारों ओर ब्रश एल्यूमीनियम ट्रिम इंटीरियर को फ्रेश लुक देता है.

फीसर्च क्या नया?

Scorpio N Carbon फीचर और सेफ्टी के मामले में अपने रेगुलर एडिशन के जैसी ही है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12-स्पीकर वाला सोनी का साउंड सिस्टम आता है. इसके अलावा इसमें पैनोरेमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर जैसे फीचर्स हैं.

सेफ्टी में क्या बदलाव?

सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी Scorpio N Carbon में रेगुलर स्कॉर्पियो एन की तरह ही 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं. इसके अलावा ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, आल व्हील डिस्क ब्रेक व टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी इसमें मिलता है.

इन कारों से है कॉम्पिटिशन

Scorpio N Carbon का मोटे तौर पर Tata की हैरियर, सफारी, MG की हेक्टर और Hyundai की अल्काजार से काम्पिटिशन है. वहीं, रेगुलर स्कॉर्पियो एन की तुलना में Scorpio N Carbon के सभी वैरिएंट अपने रेगुलर वैरिएंट की तुलना में 20 हजार रुपये महंगे हैं. रेगुलर और Scorpio N Carbon के सभी वैरिएंट की कीमत नीचे टेबल में देखी जा सकती है.

वैरिएंटरेगुरल स्कॉर्पिया एनस्कॉर्पियो एन कार्बन
Z8 Petrol MTRs 18.99 lakhRs 19.19 lakh
Z8 Petrol ATRs 20.50 lakhRs 20.70 lakh
Z8 Diesel MT 2WDRs 19.45 lakhRs 19.65 lakh
Z8 Diesel AT 2WDRs 20.98 lakhRs 21.18 lakh
Z8 Diesel MT 4WDRs 21.52 lakhRs 21.72 lakh
Z8 Diesel AT 4WDRs 20.98 lakhRs 23.44 lakh
Z8 L Petrol MTRs 20.70 lakhRs 20.90 lakh
Z8 L Petrol ATRs 22.11 lakhRs 22.31 lakh
Z8 L Diesel MT 2WDRs 21.10 lakhRs 21.30 lakh
Z8 L Diesel AT 2WDRs 22.56 lakhRs 22.76 lakh
Z8 L Diesel MT 4WDRs 23.13 lakhRs 23.33 lakh
Z8 L Diesel AT 4WDRs 24.69 lakhRs 24.89 lakh