महिंद्रा ने लॉन्च की XEV 9e और BE6e इलेक्ट्रिक SUV… महज 20 मिनट होगी चार्ज, जान लीजिए कीमत
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक SUV का नाम XEV 9e और BE 6e है, जो इसके नए सब-ब्रांड, XEV और BE की शुरुआत है.
अगर आप इलेक्ट्रिक SUV के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर आई है. दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दी है. इस इलेक्ट्रिक SUV का नाम XEV 9e और BE 6e है, जो इसके नए सब-ब्रांड, XEV और BE की शुरुआत है. यह SUV अत्याधुनिक तकनीक, शानदार कीमत, आधुनिक डिजाइन से लैस हैं.
शानदार डिजाइन से लैस
दोनों मॉडल महिंद्रा के INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित हैं, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया एक लेटेस्ट हल्का स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफ़ॉर्म में high density वाली बैटरी शामिल है. इसमें एक मॉड्यूलर, स्केलेबल डिजाइन है जो सुरक्षा और गाड़ियों के प्रदर्शन बेहतर बनाता है. यह प्लैटफॉर्म अल्ट्रा-हाई-स्ट्रेंथ बोरॉन स्टील से बना हुआ है.
ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत
मजेदार बात यह है कि XEV 9e में स्पोर्टी कूपे जैसी SUV डिजाइन है, जिसमें LED हेडलाइट्स, चौड़ी LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और कूपे-स्टाइल रूफलाइन भी है. दूसरी ओर, BE6e में शार्प कैरेक्टर लाइन्स, हुड स्कूप के साथ नुकीला हुड, C-आकार की LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और एक शानदार बंपर है.
शानदार इंटीरियर से भरपूर
XEV 9e के अंदर एक शानदार केबिन है. इसमें तीन 12.3 इंच के डिस्प्ले वाले ट्रिपल स्क्रीन सेटअप हैं. यह महिंद्रा के एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर द्वारा संचालित होता है. इसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं. इसमें ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी हैं.
वहीं बात अगर BE 6e की करे तो इसमें ट्विन-स्क्रीन रैप अराउंड डिस्प्ले डिजाइन है. इसमें भी 16-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमैटिक पार्किंग, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं.
कीमत क्या है?
महिंद्रा XEV 9e के पैक 1 वेरिएंट की कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं BE 6e के पैक 1 की कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. दोनों एसयूवी जनवरी 2025 में बाजार में लाया जाएगा. इसकी डिलीवरी फरवरी और मार्च के बीच शुरू होगी. ऐसे में अगर आप एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में है तो यह आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.
20 मिनट में 20-80 फीसदी चार्ज
दोनों एसयूवी में 59 kWh लिथियम आयरन फास्फेट (LFP) बैटरी पैक लगे हैं और 175 kW DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके सिर्फ 20 मिनट में 20-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती हैं. यह एसयूवी 224 bhp और 278 bhp के बीच पावर देती हैं.
ये भी पढे़: अडानी के संकटमोचक के भी शेयर धाराशायी, 26 फीसदी गिरे…. GQG रिव्यू कर सकती है पोर्टफोलियो