जल्द आ रही है Mahindra की XUV900 Coupe SUV, जानिए क्या होगी खासियत
महिंद्रा जल्द ही भारत में XUV900 नाम से एक नई कूपे SUV लॉन्च कर सकती है, जो XUV Aero कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगी. यह गाड़ी स्टाइलिश डिजाइन, स्लोपिंग रूफ, और दमदार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी. जानें इसकी संभावित फीचर्स के बारे में.
Mahindra XUV900 Coupe SUV: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने SUV पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी एक बिल्कुल नई और स्टाइलिश SUV पर काम कर रही है, जिसका नाम Mahindra XUV 900 हो सकता है. यह एक कूपे स्टाइल SUV होगी, जो भारत में इस तरह की चुनिंदा गाड़ियों में शामिल होगी.
कूपे SUV होगी XUV 900
महिंद्रा XUV 900 को कूपे SUV के तौर पर डिजाइन किया जा रहा है, यानी यह पारंपरिक SUV से अलग होगी. 2016 ऑटो एक्सपो में XUV Aero कॉन्सेप्ट से प्रेरित XUV 900 इसका पिछला हिस्सा स्लोपिंग यानी ढलान वाला होगा साथ ही बोल्ड फ्रंट के साथ कूपे डिजाइन में होगा. यह गाड़ी स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए बनाई जा रही है. यह SUV ना सिर्फ शहरों में प्रीमियम लुक देगी, बल्कि हाइवे पर भी शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस दे सकती है. कार की लंबाई लगभग 4,790 मिमी, चौड़ाई 1,905 मिमी और ऊंचाई 1,690 मिमी होगी साथ ही इसका व्हीलबेस 2,775 मिमी होगा.
डिजाइन और डेवलपमेंट पर काम
महिंद्रा इस समय XUV 900 की डिजाइन और तकनीकी विकास पर काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, XUV 900 को महिंद्रा के INGLO EV प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है. इसमें दो बैटरी के ऑप्शन दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. बेस रेजं 60 kWh की बैटरी और दूसरे रेंज के लिए 80 kWh की बैटरी. दिए गए पावरट्रेन ऑप्शन के साथ XUV 900 एक बार चार्ज कर पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देने की उम्मीद है.
इलेक्ट्रिक वर्जन भी हो सकता है शामिल
हालांकि कंपनी ने तकनीकी जानकारी को लेकर अभी कोई पुख्ता घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि Mahindra XUV 900 पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में पेश की जा सकती है. साथ ही, भविष्य में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक रेंज को भी तेजी से बढ़ा रही है.
और क्या विशेषताएं होंगी
XUV 900 का इंटीरियर लग्जरी और टेक्नोलॉजी पर फोकस होगा जिसमें अपेक्षित फीचर्स शामिल हैं- इंफोटेनमेंट और ड्राइवर के लिए तीन 12.3 इंच के डिस्प्ले, हैप्टिक फीडबैक और कंट्रोल के साथ दो स्पोक स्टीयरिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और हाई क्वालिटी वाली अपहोल्स्ट्री, एक पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटो-पार्किंग फंक्शन जैसी कई दूसरी फीचर्स हैं. XUV900 की लॉन्चिंग को लेकर कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे 2025 या 2026 तक बाजार में उतारा जा सकता है.