महिंद्रा थार खरीदने का सही मौका, कंपनी दे रही है मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट

महिंद्रा अपनी गाड़ियों के कुछ मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है. महिंद्रा ने थार 3-डोर पर यह छूट देने की बात कही है. थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू है और 20.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तक जाती है. बता दें कि महिंद्रा, थार पर 1,50,000 रुपये तक की छूट दे रही है.

महिंद्रा दे रही है थार पर बंपर छूट Image Credit: x.com/@Mahindra_Thar

त्योहारों का सीजन आ रहा है, ऐसे में कई लोगों की नजर गाड़ियों के खरीदारी की ओर जाती है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो महिंद्रा का खास ऑफर आपके काम आ सकता है. महिंद्रा अपने कुछ मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है जिसका लाभ आप इस महीने खरीदारी कर के उठा सकते हैं. महिंद्रा ने अगस्त के महीने में थार रॉक्स को लॉन्च किया था. 5-डोर वैरिएंट वाली थार के लॉन्च होते ही इंटरनेट पर उसे काफी पसंद किया जाने लगा. इसी बीच महिंद्रा ने थार 3-डोर पर भारी छूट देने की बात कह दी. थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू है और 20.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तक जाती है. बता दें कि महिंद्रा, थार पर 1,50,000 रुपये तक की छूट दे रही है. यह छूट थार के 2डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी, दोनों पर मिल रही है.

महिंद्रा थार 3-डोर वैरिएंट 3 इंजन विकल्पों के साथ आ रही है. उसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल वैरिएंट के साथ शामिल है. 1.5 लीटर डीजल इंजन वाली वैरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ मौजूद है.

इस महीने में थार की खरीदारी करने वाले लोगों को भारी छूट का फायदा मिल सकता है. खरीदार एसयूवी के अधिकतर वेरिएंट्स पर 1.35 लाख और 1.75 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. ऑफर में मिल रही छूट अलग-अलग कारकों के आधार पर कम या अधिक हो सकती है. जैसे खरीदार कौन सा वर्जन खरीद रहा है, डीलर कौन है, स्टॉक की उपलब्धता. कीमत में मिलने वाली सही छूट खरीदार महिंद्रा के शोरूम में जाकर जान सकता है.

इसके अलावा खरीदारों को महिंद्रा, ऑल इलेक्ट्रिक XUV400 EL के प्रो वेरिएंट पर भारी डिस्काउंट दे रही है. वर्तमान में इसकी एक्स शोरूम कीमत 17.69 लाख रुपये हैं. खरीदार इस मॉडल पर 3 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.