महिंद्रा थार पर 3 लाख का डिस्काउंट, इस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा ऑफर
अगर आप महिंद्रा थार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इसपर आपको 3 लाख रुपये तक की डिस्काउंट मिल रही है. थार 3-डोर मॉडल के अलग-अलग वेरिएंट्स पर छूट भी अलग-अलग है. सबसे ज्यादा छूट अर्थ एडिशन वेरिएंट में दी जा रही है.
महिंद्रा थार जब से बाजार में आई है, इसका अलग ही भौकाल बना हुआ है. हाल यह है कि नई थार रॉक्स के लिए लोग पैसा लेकर लाइन में खड़े हैं, लेकिन उन्हें थार नहीं मिल रही. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. लुक्स से लेकर फीचर्स तक, सब कुछ इसे दमदार बनाता है. खासकर ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए यह सबसे बेहतरीन गाड़ी है.
इन सबके बीच, थार पर शानदार छूट भी मिल रही है. Rushlane की रिपोर्ट के मुताबिक, थार 3-डोर मॉडल के अलग-अलग वेरिएंट्स पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. यह छूट डीलरशिप स्तर पर उपलब्ध है, और जहां अधिक स्टॉक है, वहां अधिक छूट दी जा रही है. आइए जानते हैं कि किस वेरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk की Tesla शोरूम के लिए दिल्ली में ढूंढ रही जगह, जल्द होगी एंट्री
सबसे ज्यादा छूट किस वेरिएंट पर
महिंद्रा थार 3-डोर मॉडल पर सबसे ज्यादा छूट अर्थ एडिशन वेरिएंट में दी जा रही है. यदि आप थार 3-डोर अर्थ एडिशन का LX ट्रिम खरीदते हैं, तो डीलरशिप स्तर पर 3.06 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. यह थार खरीदने का एक बेहतरीन मौका हो सकता है.
2WD वेरिएंट पर छूट
यदि आप थार का 2WD वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो इस पर भी अच्छी-खासी छूट मिल रही है.
- RWD 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट्स पर 56,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
- पेट्रोल इंजन वाले रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स पर 1.31 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. पिछले महीने की तुलना में इस महीने इस पर 31,000 रुपये ज्यादा छूट दी जा रही है.
हाल ही में लॉन्च हुई थी थार रॉक्स
महिंद्रा ने हाल ही में थार रॉक्स को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये है. थार रॉक्स के 6 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं.
- पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये है.
- डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है.