Mahindra Thar Roxx VS Tata Harrier: दोनों SUV में मजबूत कौन? किसकी सेफ्टी है बेहतर

Mahindra Thar Roxx और Tata Harrier दोनों ने क्रैश टेस्ट में 5-star रेटिंग हासिल की थी, लेकिन दोनों की 5-star रेटिंग के कारण ग्राहक भ्रमित हो सकते हैं कि सेफ्टी और सुविधाओं के मामले में कौन सी कार चुननी चाहिए. Harrier भारत में बनी पहली गाड़ी थी जिसे NCAP ने सेफ्टी टेस्ट किया था, वहीं Thar Roxx भी हाल ही में क्रैश टेस्ट से गुजरी है.

महिंद्रा थार रॉक्स और टाटा हैरियर में कौन है सबसे ज्यादा मजबूत Image Credit: money9live.com

अगर आप SUV खरीदने का सोच रहे हैं तो Mahindra Thar Roxx और Tata Harrier एक बेहतर विकल्प हो सकता है. दोनों ही गाड़ियां सेफ्टी के मामले में अव्वल हैं. Harrier भारत में बनी पहली गाड़ी थी जिसका NCAP ने सेफ्टी टेस्ट किया था. वहीं Thar Roxx भी हाल ही में क्रैश टेस्ट से गुजरी है. दोनों गाड़ियों ने एक साल के अंतराल पर क्रैश टेस्ट दिया और दोनों ने 5-star सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी. लेकिन सवाल यही है कि आखिर इन दोनों में कौन सी गाड़ी बेहतर है और कौन सबसे ज्यादा सुरक्षित है.

Mahindra Thar Roxx VS Tata Harrier: कौन है सबसे ज्यादा सुरक्षित

Mahindra Thar Roxx और Tata Harrier दोनों ने क्रैश टेस्ट में 5-star रेटिंग हासिल की थी, लेकिन दोनों की 5-star रेटिंग के कारण ग्राहक भ्रमित हो सकते हैं कि सेफ्टी और सुविधाओं के मामले में कौन सी कार चुननी चाहिए. चलिए इसको सरल बनाते हैं और दोनों के क्रैश टेस्ट के रिजल्ट को देखते हैं.

भारत NCAP क्रैश टेस्ट में Mahindra ने Thar Roxx MX3 और AX5L वेरिएंट भेजा था. एक तरफ जहां MX3 एंट्री लेवल वेरिएंट थी वहीं AX5L टॉप एंड वेरिएंट थी. Tata ने Harrier का Adventure Plus वेरिएंट टेस्ट के लिए भेजा था, जो मिड लेवल वेरिएंट थी. हालांकि भारत NCAP के अनुसार Thar Roxx और Harrier दोनों के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट उनके लगभग सभी वेरिएंट पर लागू होता है.

Mahindra Thar Roxx के स्कोर की बात करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 32 में से 31.09 नंबर मिला था. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में SUV को 49 में से 45 नंबर मिला था. वहीं भारत NCAP क्रैश टेस्ट में Harrier और Tata Safari को बराबर अंक मिला था. Harrier को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 32 में से 30.08 नंबर मिला था.

साथ ही चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में से 44.54 नंबर मिले थे. Tata Harrier और Mahindra Thar Roxx को लगभग बराबर स्कोर मिला था, लेकिन Mahindra Thar को थोड़ा ज्यादा नंबर मिले हैं. Mahindra Thar Roxx में 6 एयरबैग देखने को मिलता है, वहीं Tata Harrier में 7 एयरबैग दिया गया है.