महिंद्रा ने लॉन्च किया वीरो पिक अप, बोलेरो के इंजन के साथ ज्यादा भार वहन करने में सक्षम, जानें कीमत और माइलेज

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपना नया हल्का कामर्शियल वाहन "वीरो" लॉन्च किया. कंपनी ने पिक-अप ट्रक मॉडल Mahindra VEERO को बिक्री के लिए लॉन्च किया है. Mahindra Veero की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है.

महिंद्रा ने लॉन्च की नई एलसीवी Image Credit: https://x.com/Mahindra_Auto/status/1835630905286648271/photo/1

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपना नया हल्का कामर्शियल वाहन “वीरो” लॉन्च किया. कंपनी ने पिक-अप ट्रक मॉडल Mahindra VEERO को बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इसमें तमाम सेफ्टी फीचर मौजूद हैं. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई Mahindra Veero की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है. जिसकी भार वहन क्षमता 1600 किग्रा है. यह वाहन डीजल और सीएनजी दोनों ईंधनों से चलने में सक्षम है.इसका माइलेज डीजल और सीएनजी में अलग- अलग है. डीजल में 18.4 किमी प्रति लीटर है. वहीं सीएनजी में 19.2 km/kg का है.

कौन- कौन से हैं फीचर

महिंद्रा ने अपने इस नए पिक-अप में बोलेरो का इंजन इस्तेमाल किया है. जहां बेलोरो की शुरुआती कीमत 9-9.50 लाख से 10-10.50 लाख है. वहीं, बेहतरीन फीचर और बोलेरो के इंजन वाला वीरो उससे किफायती दाम में उपलब्ध है. जिसकी पावर 59.9kW और टॉर्क जेन 210 nm है. कंपनी के ने दावा किया है कि डीजल में इसका माइलेज 18.4 किमी प्रति लीटर है. वहीं, सीएनजी वेरिएंट में 19.2 km/kg का माइलेज है. इस व्हीकल में 10.24 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही एसी और एयर बैग की सुविधा दी गई है.

कंपनी ने बताया कि इसके बाद एलसीवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जाएगा. इससे हल्की गाड़ियों को प्रेफर करने वाले ग्राहकों को मदद मिलेगी. एलवीसी की रेंज में पिकअप के अलावा भी छोटे कमशिर्यल वाहन आते हैं, जिनका अमूमन छोटे व्यापार, कम सामानों के आवागमन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

यह मॉडल बेहतर साबित होगा- वीजय नाकरा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा कि यह मॉडल कंपनी को एलसीवी सेगमेंट में अपने नेतृत्व को और मजबूत करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि कई ईंधन विकल्पों और पेलोड के साथ यह नया वर्जन विभिन्न प्रयोगों के लिए बेहकर साबित होगा. नाकरा ने कहा कि 3.5 टन से कम वजन वाले एलसीवी सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी करीब 51 फीसदी है. अब यह रेंज 2-3.5 टन सेगमेंट में आती है, जहां हमारी बाजार हिस्सेदारी 63 फीसदी है. इसलिए इसकी मदद से हमें 63 फीसदी से आगे बाजार हिस्सेदारी मजबूत करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी के बिल्कुल नए अर्बन प्रॉस्पर प्लेटफॉर्म पर आधारित वीरो रेंज का उत्पादन कंपनी के चाकन प्लांट में किया जाएगा.

छोटे वाहनों की बिक्री में होगी बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि 2 टन से कम वजन वाले सेगमेंट में 12 फीसदी की गिरावट आई है. नाकरा ने कहा कि अब बजट स्वीकृत हो गया है और सरकार ने पूंजीगत व्यय पर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक सहयोग मिलने की उम्मीद है. हमारा मानना ​​है कि इससे वास्तव में मामूली गिरावट को दूर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर और दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आने लगी है और छोटे कमर्शियल वाहन की खरीद में भी बढ़ोतरी होगी. नाकरा ने कहा कि त्योहारी सीजन में हम सकारात्मक रुख देख रहे हैं. नई रेंज को बनाने पर खर्च को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि डीजल और सीएनजी वर्जन के लिए कंपनी ने करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है. हम समय रहते इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च करेंगे. कुल एलसीवी सेगमेंट के बारे में बात करते हुए नाकरा ने कहा कि 2-3.5 टन वर्टिकल में पिछले साल के मुकाबले इस साल मामूली गिरावट आई है.