Mahindra XEV 9e और BE 6 पर टूट पड़े कस्टमर, पहले दिन ही हुई 8,472 करोड़ की बुकिंग; जानें कब होगी डिलीवरी

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने मार्केट में धमाल मचा दिया है. 14 फरवरी 2025 को इनकी बुकिंग शुरू हुई थी, और पहले ही दिन 30,179 यूनिट्स बुक हो गईं. इन गाड़ियों में 73 फीसदी से ज्यादा टॉप वेरिएंट की बुकिंग हुई है. कंपनी ने पहले ही दिन बुकिंग से 8,472 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार Image Credit: Mahindra

Mahindra BE 6 or XEV 9e booking: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बुकिंग शुरू होते ही मार्केट में तहलका मच गया है, क्योंकि इसकी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 और XEV 9e को रिकॉर्ड 30,179 बुकिंग मिली हैं. इनकी कुल बुकिंग कीमत 8,472 करोड़ रुपये है. कंपनी ने जानकारी दी कि कुल बुकिंग में से 73 फीसदी टॉप वेरिएंट के लिए की गई हैं. महिंद्रा ने इन गाड़ियों की बुकिंग 14 फरवरी, 2025 को सुबह 9 बजे शुरू की थी. इससे पहले भी महिंद्रा की कई गाड़ियों को लॉन्चिंग के पहले दिन शानदार सफलता मिली थी.

Scorpio-N को 2022 में 30 मिनट में 1,00,000 से ज्यादा बुकिंग मिली थीं. वहीं XUV 3XO को 2024 की शुरुआत में 60 मिनट में 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिलीं. जबकि Thar Roxx ने पिछले साल के आखिर में लॉन्च किया गया था, इसने 60 मिनट में 1,76,218 बुकिंग के साथ सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

Mahindra BE 6, XEV 9e: कीमत

BE 6 और XEV 9e दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती हैं, जिसमें 59 kWh और 79 kWh शामिल हैं. BE 6 कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है.

Mahindra BE 6 मूल्य (₹)बैटरी का संकुल
Pack One19.65 लाख59 किलोवाट घंटा
Pack One Above21.25 लाख59 किलोवाट घंटा
Pack Two22.65 लाख59 किलोवाट घंटा
Pack Three Select25.25 लाख59 किलोवाट घंटा
Pack Three27.25 लाख79 किलोवाट घंटा

यह भी पढ़ें: 9 इंश्योरेंस कंपनियां शेयर मार्केट में दस्तक देने को तैयार, IRDAI के पास जमा किया IPO प्लान

XEV 9e चार वेरिएंट में आती है

Mahindra XEV 9eबैटरी की क्षमतामूल्य (रु.)
Pack One59 किलोवाट घंटा22.65 लाख
Pack Two59 किलोवाट घंटा25.65 लाख
Pack Three Select59 किलोवाट घंटा28.65 लाख
Pack Three 79 किलोवाट घंटा31.25 लाख

Mahindra BE 6, XEV 9e: कब होगी डिलीवरी

महिंद्रा BE 6, XEV 9e उपलब्ध:
Pack Three मध्य मार्च 2025
Pack Three Selectजून 2025
Pack Twoजुलाई 2025
Pack One Aboveअगस्त 2025
Pack One अगस्त 2025