लॉन्च के पांच महीने बाद महिंद्रा XUV 3XO की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें

भारत में महिंद्रा XUV 3XO की कीमतों में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी की गई है. कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद इस SUV की कीमत ₹ 30,000 तक बढ़ गई है. महिंद्रा XUV 3XO की कीमतें ऐसे समय में बढ़ी है जब लगभग सारी कंपनियां फेस्टीव सीजन के दौरान अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए ढेर सारे ऑफर और छूट दे रहे हैं.

महिंद्रा XUV 3XO Image Credit: TV9 Bharatvarsh

अगर आप भी इस फेस्टीव सीजन महिंद्रा XUV 3XO खरीदने का सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल भारत में महिंद्रा XUV 3XO की कीमतों में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी की गई है. महिंद्रा की गाड़ियों को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद इस SUV की कीमत ₹ 30,000 तक बढ़ गई है.

महिंद्रा XUV 3XO की कीमतें ऐसे समय में बढ़ी है जब लगभग सारी कंपनियां फेस्टीव सीजन के दौरान अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए ढेर सारे ऑफर और छूट दे रहे हैं. इस फेस्टिव सीजन गाड़ियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा अपनी SUV की रेंज के साथ लगातार बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज कर रहा है.

इन वर्जन के गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी

  • MX1 1.2 पेट्रोल MT, AX5 1.2 पेट्रोल AT, MX2 1.2 पेट्रोल MT और AX5 1.2 पेट्रोल MT:  ₹30,000
  • MX3 1.2 पेट्रोल AT, AX5L 1.2 पेट्रोल MT, AX5L 1.2 पेट्रोल AT, MX2 Pro 1.2 पेट्रोल MT और MX3 1.2 पेट्रोल MT: ₹25,000
  • डीजल वर्जन: ₹10,000
  • एंट्री-लेवल MX1 1.2 पेट्रोल MT: ₹7.79 लाख
  • टॉप-एंड AX7L 1.2 पेट्रोल AT: ₹15.49 लाख

बता दें कि महिंद्रा ने इसी साल अप्रैल में भारत में XUV 3XO लॉन्च की थी. लॉन्च के पांच महीने हो चुके है. ऐसे में इस कार निर्माता कंपनी ने अपनी अपडेटेड सब-फोर-सीटर SUV की कीमत में पहली बढ़ोतरी की है. XUV 3XO अब 30,000 रुपये तक महंगी होगी. यह बढ़ोतरी MX1 1.2 पेट्रोल MT, AX5 1.2 पेट्रोल AT, MX2 1.2 पेट्रोल MT और AX5 1.2 पेट्रोल MT वर्जन पर लागू होगी.

वहीं डीजल वर्जन के गाड़ियों की बात करें तो MX2 Pro 1.5 डीजल MT, MX3 1.5 डीजल MT, MX3 1.5 डीजल AMT, AX5 1.5 डीजल MT और AX5 1.5 डीजल AMT वर्जन खरीदने वाले ग्राहकों को अब मौजूदा कीमतों से 10,000 रुपये ज्यादा देने होंगे.