Mahindra XUV 400 EV को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए कितनी मजबूत है यह गाड़ी
Mahindra XUV 400 की शुरुआती कीमत 15.49 लाख (एक्स-शोरूम) है, जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Mahindra XUV 400 ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.38 अंक हासिल किए हैं, जबकि साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 16 में से 16 अंक मिले हैं.
Mahindra XUV 400 को बड़ी कामयाबी मिली है और इस गाड़ी ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. महिंद्रा XUV 400 फिलहाल महिंद्रा की एकमात्र इलेक्ट्रिक गाड़ी है. इस ईवी ने सेफ्टी रेटिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छा स्कोर हासिल किया है. ईवी XUV 400 को बड़े यात्रियों की सुरक्षा के मामले में 32 में से 30.38 अंक मिले हैं, वहीं छोटे यात्रियों के मामले में 49 में से 43 अंक मिले हैं.
Mahindra XUV 400 का क्रैश टेस्ट स्कोर
Mahindra XUV 400 ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.38 अंक हासिल किए हैं, जबकि साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 16 में से 16 अंक मिले हैं. फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट से यह पता चलता है कि ड्राइवर के छाती और पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्से कितने सुरक्षित हैं, वहीं साथ में बगल की सीट पर यात्रा कर रहे यात्री की सुरक्षा का भी मूल्यांकन होता है. साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट से यह पता चलता है कि यात्री के शरीर को कितना बेहतर सुरक्षा मिला है.
बच्चों की सुरक्षा के मामले में अव्वल
बच्चों की सुरक्षा के मामले में यह गाड़ी अव्वल दर्जे पर है. महिंद्रा XUV 400 ने डायनेमिक स्कोर में 24 में से 24 और सीआरएस इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 अंक हासिल किए हैं. व्हीकल असेसमेंट स्कोर में इसे 13 में से 7 अंक मिले हैं. चाइल्ड सीट पर बैठे 18 महीने के बच्चों के लिए इस XUV ने फ्रंट इम्पैक्ट में 8 में से 8 और साइड इम्पैक्ट में 4 में से 4 अंक हासिल किए हैं.
सेफ्टी फीचर्स
Mahindra XUV 400 की शुरुआती कीमत 15.49 लाख (एक्स-शोरूम) है, जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में डुअल एयरबैग, ESP, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, एक रिवर्स कैमरा सहित कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं.