Car Insurenace Policy की करें monthly payment, जेब पर नहीं पड़ेगा भारी


अगर आप कार इंश्योरेंस के लिए हर साल मोटी रकम चुकाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हर साल इंश्योरेंस प्रीमियम भरना कई लोगों के लिए बोझ बन जाता है लेकिन बिना इंश्योरेंस के सड़क पर गाड़ी चलाना भी एक बड़ा जोखिम होता है. इंश्योरेंस न होने की स्थिति में अगर किसी दुर्घटना में आपकी कार को नुकसान पहुंचता है या थर्ड-पार्टी क्लेम आता है, तो आपको भारी भरकम खर्च उठाना पड़ सकता है.

इंश्योरेंस का मकसद आपको आर्थिक सुरक्षा देना होता है जिससे दुर्घटना की स्थिति में आपकी जेब पर ज्यादा असर न पड़े. आजकल कई कंपनियां कस्टमाइज्ड इंश्योरेंस प्लान भी पेश कर रही हैं जिनमें किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जाती है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप अपने बजट और जरूरतों के हिसाब से सही पॉलिसी का चुनाव करें ताकि आपको कम खर्च में ज्यादा सुरक्षा मिल सके.