रेनॉ और हुंडई भी बढ़ाएंगी कारों के दाम, अप्रैल से इतनी महंगी होंगी गाड़ियां; जानें डिटेल
रेनो और हुंडई ने अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. यदि आप अप्रैल 2025 से इन कंपनियों की गाड़ियां खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अधिक कीमत चुकानी होगी. न केवल ये दो कंपनियां, बल्कि अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अप्रैल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली हैं. मारुति सुजुकी, होंडा, टाटा मोटर्स और किआ जैसी कंपनियों ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है.

Car price hike: अगर आप गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अप्रैल से आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ने वाला है. मार्च में अब कुछ ही दिन बचे हैं, और अप्रैल की शुरुआत के साथ ही कई कंपनियों की गाड़ियां महंगी होने वाली हैं. इसी क्रम में, अप्रैल 2025 से हुंडई और रेनॉ की गाड़ियां खरीदने के लिए ग्राहकों को ज्यादा खर्च करना होगा, क्योंकि दोनों ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने लाइनअप में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
पिछले कुछ दिनों में मारुति सुजुकी, होंडा, टाटा मोटर्स और किआ जैसी कई प्रमुख कंपनियों ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. वाहन निर्माताओं ने इनपुट कॉस्ट, कमोडिटी की बढ़ी हुई कीमतों और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी को इसकी मुख्य वजह बताया है.
हुंडई की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी
हुंडई ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जानकारी दी है. मॉडल और वैरिएंट के आधार पर यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी. इस बारे में जानकारी देते हुए होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग और सेल्स) कुणाल बहल ने कहा कि बढ़ती लागत और ऑपरेशनल एक्सपेंसेस के कारण अप्रैल 2025 से सभी मॉडलों की कीमतों में संशोधन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लागतों को नियंत्रित करने की तमाम कोशिशों के बावजूद, कीमतों में कुछ बढ़ोतरी अनिवार्य हो गई है, जो ग्राहकों पर लागू होगी.
यह भी पढ़ें: Tata Capital ने IPO के लिए सेलेक्ट किए 10 इन्वेस्टमेंट बैंकर, जानें कब आएगा 15000 करोड़ का इश्यू
रेनॉ इंडिया की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी
रेनॉल्ट इंडिया ने भी अप्रैल 2025 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी. यह फरवरी 2023 के बाद से रेनॉल्ट इंडिया द्वारा किया गया पहला मूल्य संशोधन है.
रेनॉल्ट इंडिया के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलपल्ले ने कीमतों में बढ़ोतरी पर कहा कि लंबे समय तक कीमतों को स्थिर बनाए रखने के प्रयासों के बावजूद, इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है.
Latest Stories

अब महंगी होंगी स्कॉर्पियो-थार, महिंद्रा ने कर दिया दाम बढ़ाने का ऐलान

भारत के युवा करोड़पतियों का क्रेज! Lamborghini की सभी सुपरकार्स 2027 तक के लिए आउट ऑफ स्टॉक

Maruti Suzuki की इन कारों पर मिल रही है 40 हजार रुपये तक की छूट, ऐसे उठाएं फायदा
