March 2025 Auto Sales: टाटा दूसरे और महिंद्रा तीसरे स्थान पर, पहले पर कौन, किसने बेचीं कितनी कार?
March 2025 Auto Sales के आंकड़े सामने आ गए हैं. हमेशा की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी इंडिया यानी MSI फोर व्हीलर सेल्स के मामले में पहले नंबर पर कायम है. वहीं, भारतीय कंपनियां टाटा और महिंद्रा कडी प्रतिस्पर्धा के बीच क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जबकि साउथ कोरियन कार मेकर को हुंडई को जोरदार झटका लगा है. कंपनी अब सेल्स वॉल्यूम के लिहाज से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
भारतीय बाजार में कार कंपनियों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. हालांकि, मारुति सुजुकी इंडिया यानी MSI लगातार शीर्ष पर कायम है. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर के लिए टाटा, महिंद्रा और हुंडई के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन चल रहा है. MSI के सेल्स फिगर के नजरिये से ऑटो सेल्स के नंबर को देखा जाए, भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में फोर व्हीलर बनाने वाली कंपनियों में दूसरा नंबर पाने की होड़ है, क्योंकि पहला नंबर तो मारुति के लिए रिजर्व है.
मारुति ने बेचीं 1.32 लाख कार
मार्च 2025 में मारुति सुजुकी इंडिया ने 1.32 लाख कारें बेची हैं. सालाना आधार पर मारुति की बिक्री में तीन फीसदी का उछाल आया है. दिलचस्प बात यह है कि मारुति ने अकेले इतनी कारें बेची हैं, जिनती दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद टाटा, महिंद्रा और हुंडई ने मिलकर नहीं बेची हैं. इन तीनों कंपनियों ने मिलकर 1.35 लाख कारें बेची हैं.
चुनौतियों के बीच मजबूती का नाम टाटा
मार्च 2025 में टाटा मोटर्स ने कुल 47,157 कारें बेची हैं. इनमें से 42,479 ICE कारें हैं, जबकि 4,678 इलेक्ट्रिक वाहन यानी EV हैं. टाटा मोटर्स का फोकस एसयूवी और किफायती ईवी मॉडल्स पर रहा है. हालांकि कंपनी को EV सेल्स में 13% की गिरावट का सामना करना पड़ा है. लेकिन, उपभोक्ता वर्ग में कंपनी की मजबूत पहचान और ब्रांड वैल्यू ने इसे प्रतिस्पर्धा में मजबूती दी है.
महिंद्रा के बढ़ते कदम
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च 2025 में कुल 46,313 कारें बेची हैं. इनमें से 44,698 ICE और 1,615 EV हैं. महिंद्रा ने स्कॉर्पियो, XUV700 और BE6 और XEV9 के जरिये बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है. कंपनी की एसयूवी बिक्री में निरंतर दो अंकों की वृद्धि ने महिंद्रा को ऑटो इंडस्ट्री का टॉप गेनर बना दिया है. महिंद्रा के इन आंकड़ों से यह साफ झलकता है कि आने वाले दिनों में महिंद्रा के इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी को अतिरिक्त मजबूती देते दिखेंगे.
हुंडई के लिए चुनौतीपूर्ण माह
हुंडई मोटर इंडिया ने मार्च 2025 में 42,368 कारें बेची हैं. मार्च कंपनी के लिए एक चुनौतीपूर्ण माह साबित हुआ. पिछले महीनों में हुंइई की बिक्री में गिरावट देखी गई है, जिसके कारण कंपनी ने चौथे स्थान पर फिसल गई है. खासतौर पर फरवरी 2025 में ह्युंडई की बिक्री में तेज गिरावट आई.
निसान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मार्च 2025 में निसान ने पिछले एक वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. निसान ने घरेलू ऑटो उद्योग के सामने कई चुनौतियों के बावजूद पिछले सात सालों की तुलना में मार्च में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दौरान निसान मोटर इंडिया ने 28,000 से ज्यादा कारें घरेलू बाजार में बेची हैं, जबकि 71,000 कारें निर्यात की हैं. हालांकि, निसान की घरेलू बिक्री में रिटेल और होलसेल दोनों तरह के आंकड़े शामिल हैं. बाकी कंपनियों के सिर्फ रिटेल सेल के आंकड़े दिए गए हैं.
बाकी का क्या हाल?
जापानी कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर 23,328 कारों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर है. वहीं, किआ इंडिया ने 21,915 कारों की बिक्री के साथ छठवें स्थान पर रही. इसके बाद JSW MG मोटर इंडिया ने 5,133 कारें बेचीं.