मारुति की सुपर माइलेज देने वाली इस कार की घटेगी कीमत, जानें कितने देने होंगे पैसे

मारुति Alto को और सस्ता और ज्यादा माइलेज देने वाला बनाने की तैयारी चल रही है. नई Alto का वजन 100 किलोग्राम से ज्यादा कम किया जाएगा, जिससे कीमत घटेगी और माइलेज बढ़ेगा. भारत में माइल्ड-हाइब्रिड Alto भी आ सकती है. यह नई जनरेशन 2026 तक इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हो सकती है.

मारुति Alto को और सस्ता और ज्यादा माइलेज देने वाला बनाने की तैयारी चल रही है.

Maruti Alto: लगातार कई सालों से सेल्स में टॉप रहने वाली Maruti Alto एक बार फिर कमबैक की तैयारी में है. नए अवतार में यह पहले से भी सस्ती और ज्यादा किफायती होगी. इसके लिए मारुति सुजुकी अपने मौजूदा मॉडलों को अपग्रेड कर रही है और उनमें बेहतर सेफ्टी फीचर्स जोड़ रही है.

नई जनरेशन Alto में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे, जिनमें सबसे अहम वजन में कमी होगी. Alto पहले से ही एक हल्की कार है, जिसका वजन 680 से 760 किलोग्राम के बीच (वेरिएंट के अनुसार) होता है. अब कंपनी का कहना है कि नई Alto का वजन 100 किलोग्राम से ज्यादा घटाया जाएगा.यह नई जनरेशन Alto 2026 तक इंटरनेशनल मार्केट में पेश की जा सकती है.

नई Maruti Alto सबसे सस्ती कार होगी?

Motoroctane के रिपोर्ट के मुताबिक, नई Maruti Alto का वजन घटने से इसके निर्माण में कम मटेरियल और कम एनर्जी की जरूरत होगी, जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट घटेगी.इसके चलते Alto पहले से और सस्ती हो सकती है. हल्की कार होने से पावर-टू-वेट रेशियो बढ़ेगा, जिससे परफॉर्मेंस में सुधार होगा और ईंधन की खपत कम होगी.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में BYD जमाएगी डेरा, भारत में पहले प्लांट की तैयारी; हर साल 6 लाख कार बनाने का टारगेट

क्या नया मिलेगा?

भारत में नई Alto K10 में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है. दरअसल, जापानी Alto में पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया जाता है. ऐसे में उम्मीद है कि यह टेक्नोलॉजी भारत में भी जल्द लांच हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो Alto न सिर्फ भारत की सबसे सस्ती कार होगी, बल्कि बेहतर माइलेज और ज्यादा किफायती भी साबित होगी.

45 लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी Alto ने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब तक इस छोटी कार की कुल 45 लाख (4.5 मिलियन) यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि Alto ने लॉन्च के 23 साल बाद हासिल किया था .