Maruti Baleno: कंपनी ने नया रीगल एडिशन किया लॉन्च, 6 एयरबैग सहित गजब के फीचर्स…जानें किस कीमत पर क्या मिलेगा
मारुति सुजुकी इंडिया ने बलेनो रीगल को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह सभी वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने इस गाड़ी का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. बलेनो चार ट्रिम्स में उपलब्ध है - सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा. ये सभी रीगल एडिशन में उपलब्ध हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया ने बलेनो रीगल को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह सभी वेरिएंट में उपलब्ध है. त्योहार के समय में गाड़ी को लॉन्च करना कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. कंपनी ने इस गाड़ी का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. बलेनो चार ट्रिम्स में उपलब्ध है – सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा. ये सभी रीगल एडिशन में उपलब्ध हैं. यह एडिशन ऑटोमैटिक और सीएनजी दोनों मॉडल में मौजूद है.
बलेनो रीगल एडिशन के बाहरी हिस्से में ग्रिल अपर गार्निश, फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, फॉग लैंप गार्निश और बैक डोर गार्निश है. वहीं इंटीरियर में नए सीट कवर, स्टाइलिंग किट, विंडो कर्टन और ऑल-वेदर 3डी मैट हैं. कुल मिलाकर यह एक नया और शानदार अनुभव प्रदान करने वाला हैं.
ये है मुख्य विशेषताएं
- बाहरी डिजाइन: ग्रिल अपर गार्निश, फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, फॉग लैंप गार्निश और बैक डोर गार्निश.
- इंटीरियर: नए सीट कवर, स्टाइलिंग किट, विंडो कर्टन और ऑल-वेदर 3डी मैट.
- फीचर्स: डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच के एलॉय व्हील, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम.
- इंजन: 1.2-लीटर डुअल-जेट डुअल-वीवीटी पेट्रोल इंजन, 89.73PS की शक्ति और 113 Nm का टॉर्क.
- ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन.
- CNG वैरिएंट: 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 77.5PS की शक्ति और 98.5Nm का टॉर्क.
कीमत की बात करें तो बलेनो की कीमत ₹ 6.66 लाख से शुरू होकर ₹ 9.83 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ऐसे में यह आपके लिए एक बेहतरीन डिल साबित हो सकता है.
मार्केटिंग ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने क्या कहा ?
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, “बलेनो ने हमेशा प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अग्रणी भूमिका निभाई है, जो लगातार ग्राहकों की अपेक्षाओं को पार करती है. नए बलेनो रीगल एडिशन के साथ, हमारा लक्ष्य इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए उत्साह और खुशी जोड़ना है. 2015 में अपनी शुरुआत के बाद से, बलेनो को भारत में 1.5 मिलियन से अधिक परिवारों ने अपनाया है, जो इसके बोल्ड डिज़ाइन, विशाल केबिन और तकनीक से भरपूर सुविधाओं की बदौलत है.”