SUV का बैलेंस बिगाड़ेंगे Dzire और Amaze, 10 लाख में पैसा वसूल फीचर्स
मारुति सुजुकी ने 11 नवंबर को अपनी पॉपुलर गाड़ी डिजायर का 4th जेनरेशन लॉन्च किया है. अगले महीने एक अन्य जापानी कंपनी होंडा भी अपने अमेज को नए तेवर में लॉन्च करने जा रही है. इसको लेकर कंपनी ने स्केच भी जारी कर दिया है, जिससे इस सेगमेंट में अब हलचल देखने को मिलेगी.
मारुति ने सेडान सेगमेंट में नई Dzire पेश कर हलचल मचा दी है. और यह हलचल कार उपभोक्ताओं से लेकर कार कंपनियों तक होने लगी है. असल में करीब 10 लाख रुपये की कीमत में डिजायर में कई ऐसे फीचर्स आ गए हैं, जो युवाओं की धड़कन बढ़ा सकते हैं. बढ़ते मौके को देखते हुए होंडा भी अपनी हिट सेडान Amaze को नए फीचर्स के साथ दिसंबर में लांच करने जा रही है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि Amaze की कीमत भी Dzire के आस-पास हो सकती है. और अगर ऐसा होता है तो 10-12 लाख तक खर्च करने वाले कार कस्टमर एंट्री लेवल SUV की जगह सेडान को अपनी पसंद बना सकते हैं.
पिछले कुछ सालों में आई गिरावट
सेडान का मार्केट शेयर 2018 में 17-18% था, जो 2015 में बढ़कर 23-24% हो गया था. तब से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है, और 2021-22 में यह गिरकर 11% हो गया. फिलहाल पैसेंजर व्हीकल मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 8% है.
एसयूवी की सेल में बढ़ोतरी
पिछले कुछ सालों में सेडान और हैचबैक की सेल में गिरावट हुई है, जबकि इस दौरान एसयूवी की सेल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फिलहाल पैसेंजर व्हीकल मार्केट में इसका 50% मार्केट शेयर है. FY24 में डिजायर की 1,65,000 यूनिट्स बिकीं, और इस साल अक्टूबर तक इसकी 75,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: नई Dzire के बाद नए कलेवर में आ रही है Honda Amaze, कंपनी ने उठाया इसकी लुक से पर्दा
नई डिजायर से होगी बढ़ोतरी
11 नवंबर को मारुति सुजुकी ने अपनी 4th जेनरेशन डिजायर लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत ₹6.79 लाख से ₹10.14 लाख (एक्स-शोरूम) है. उम्मीद है कि इस नई गाड़ी से सेडान सेगमेंट में बढ़ोतरी होगी. इसमें कई फीचर्स हैं जो लोगों को आकर्षित कर सकते हैं. इस रेंज में यह पहली गाड़ी है जिसमें सनरूफ देखने को मिलता है, और इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. डिजायर में 7 कलर ऑप्शन्स हैं, जो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं.
होंडा अमेज भी है लाइनअप में
डिजायर के बाद होंडा भी अमेज को नए तेवर के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. कंपनी ने स्केच जारी कर दिया है, जिससे यह तय हो गया है कि आने वाली गाड़ी बाजार में धमाल मचाएगी. 4 दिसंबर को कंपनी इस सेडान को लॉन्च करेगी. तीन साल बाद कंपनी इसमें बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिसमें अपडेटेड एक्सटीरियर और नया इंटीरियर शामिल है. इन दोनों गाड़ियों के आने से आने वाले दिनों में सेडान सेगमेंट में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.