Grand Vitara, Fronx सहित इन कारों पर मारुति दे रही जबरदस्‍त डिकाउंट, हो सकती है 2 लाख से ज्‍यादा की बचत

मारुति ने नवंबर को कार खरीदने वाले खरीदारों के लिए बचत वाला महीना बना दिया है. ऑफर पीरियड के दौरान अगर ग्राहक मारुति की कारों की खरीदारी करता है तो उसे मोटा फायदा मिल सकता है. इस दौरान ग्राहक मारुति Jimny, Grand Vitara, Baleno, से लेकर Ignis जैसी गाड़ियों की खरीदी पर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं.

मारुति नेक्सा के इन मॉडल्स पर मिल रही छूट Image Credit: @Tv9

अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति आपके लिए अच्छा मौका लेकर आई है. 16 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले मारुति के ऑफर में आप मारुति Jimny, Grand Vitara, Baleno, से लेकर Ignis जैसी गाड़ियों की खरीदी पर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं. मारुति के फाइनेंसिंग विकल्प के जरिये Maruti Jimny पर तकरीबन 2.3 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. वहीं Invicto पर 1.25 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है.

मारुति का ‘सेविंग मंथ’

मारुति ने नवंबर को कार खरीदने वाले खरीदारों के लिए बचत वाला महीना बना दिया है. ऑफर पीरियड के दौरान अगर ग्राहक मारुति की इन कारों की खरीदारी करता है तो उसे काफी फायदा मिल सकता है. सवाल है कि कैसे मिलेगा फायदा. इसमें ग्राहक नकद, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट के जरिये छूट का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर पूरे नेक्सा लाइनअप के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा Invicto और Grand Vitara हाइब्रिड के मौजूदा ग्राहकों को 10,000 लॉयल्टी पाइंट भी मिलेंगे अगर वह Invicto और Grand Vitara को किसी नए खरीदार को रेफर करते हैं.

Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा की खरीदारी करने पर ग्राहक 1.58 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज के जरिये 50,000 रुपये की छूट, अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस से तकरीबन 55,000 रुपये की बचत शामिल है. ग्रैंड विटारा की असल कीमत 11 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है.

Jimny

मारुति जिम्नी के दोनों वैरिएंट 80,000 रुपये के कैश डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. वहीं टॉप-स्पेस अल्फा वैरिएंट पर MSSF (मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस) छूट मिल रही है जबकि बेस-स्पेस जेटा वैरिएंट पर 95,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. मालूम हो कि जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये तक है.

Baleno

मारुति बलेनो की खरीदारी करने पर ग्राहकों को कुल 67,100 रुपये तक का फायदा हो सकता है. इसमें कैश डिस्काउंट के रूप में 45,000 रुपये, स्क्रैपेज बोनस के तौर पर 20,000 रुपये और रूरल डिस्काउंट के नाम पर तकरीबन 2,100 रुपये तक की छूट मिल सकती है. हालांकि बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.84 लाख रुपये की बीच में है.

Ignis

मारुति की इग्निस की कीमत 5.84 लाख रुपये और 8.06 लाख रुपये के बीच में है. हालांकि ऑफर के दौरान अगर इसकी खरीदारी करते हैं तब ग्राहक को तमाम डिस्काउंट्स का फायदा मिल सकता है. इसमें कैश डिस्काउंट के जरिये 45,000 रुपये बच सकते हैं. इससे इतर स्क्रैपेज बोनस के जरिये 30,000 रुपये की बचत हो सकती है. ग्राहक अगर इसकी खरीदारी ऑफर के दौरान करते हैं तब वह 77,100 रुपये की बचत कर सकते हैं. ये ऑफर मारुति इग्निस के सभी AMT वैरिएंट पर लागू होते हैं.

Fronx

फ्रांक्स की असल कीमत 7.52 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच में है. लेकिन वर्तमान में लगने वाले डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 50,000 रुपये कम हो सकती है. इसमें कैश डिस्काउंट के जरिये 35,000 रुपये, स्क्रैपेज बोनस के जरिये 15,000 रुपये की बचत शामिल है. हालांकि मारुति अपने सीएनजी मॉडल पर किसी तरह का कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है.

Invicto

मारुति इनविक्टो की कीमत 25.21 लाख रुपये और 28.92 लाख रुपये की बीच में है. लेकिन ऑफर के दौरान इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये घट सकते हैं. इसमें मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम (MSSF) के जरिये 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है वहीं एक्सचेंज बोनस की मदद से 25,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. हालांकि मारुति इनविक्टो केवल पुराने अर्टिगा, इनोवा और XL6 के एक्सचेंज पर 25,000 रुपये का बोनस देगी.