Brezza से लेकर Thar तक, इस साल नए अवतार में दिखेंगे ये मॉडल्स
नए साल के साथ ही ऑटो कंपनियां ने भी कमर कस ली है. कई ब्रांड्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है कि नई गाड़ियों की लॉन्चिंग एक्सपो के दौरान हो सकती है.
नया साल आ गया है. इसी के साथ शुरू होगी नई खरीदारियां. ऑटो कंपनियां भी नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं. कई कंपनियां भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) का भी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. उम्मीद है कि नई गाड़ियों की लॉन्चिंग एक्सपो के दौरान हो सकती है.
भारत की पसंद की बात करें तो भारतीय कार बाजार में होने वाली कुल बिक्री में एसयूवी और क्रॉसओवर का सबसे बड़ा योगदान है. 2025 में जिन गाड़ियों की लॉन्चिंग होनी है उनमें से कई नई एसयूवी होंगी वहीं कुछ मौजूदा एसयूवी के फेसलिफ्ट सीरीज भी शामिल हो सकते हैं. आइए, इस साल लॉन्च होने वाली एसयूवी की आने वाली फेसलिफ्ट सीरीज की जानकारी देते हैं.
Maruti Suzuki Brezza फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी ब्रेजा गेम चेंजर मॉडल में से एक थी जिसे आखिरी बार 2022 में अपडेट किया गया था. टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी दूसरी कारों को टक्कर देने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2025 में अच्छी फेसलिफ्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट में कई फीचर अपग्रेड और मॉडर्न टच के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है.
बाहर की तरफ ब्रेजा में बंपर और एलईडी लाइटिंग डिजाइन पर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं वहीं केबिन के अंदर एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिल सकता है. सभी के अलावा इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ भी मिल सकता है.
Mahindra Thar
2024 में महिंद्रा थार को महिंद्रा थार रॉक्स के रूप में नया अपग्रेड मिला था. महिंद्रा थार रॉक्स की बिक्री के साथ बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए महिंद्रा थार तीन दरवाजे को भी 2025 में नया फेस दे सकती है. अपडेट की गई एसयूवी में नया फ्रंट बंपर, ट्विक्ड एलईडी डिजाइन जैसी चीजों को जोड़ा जा सकता है.
Hyundai Venue फेसलिफ्ट
हुंडई वेन्यू को 2025 में बड़ा फेसलिफ्ट मिलने वाला है. दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने अपडेटेड वेन्यू का ट्रायल शुरू कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह हुंडई कैस्पर की तरह ही काफी अपडेटेड फ्रंट प्रोफाइल के साथ आएगी. इसमें नई ग्रिल, नए डिजाइन के एलईडी हेडलैंप, अपडेटेड एलईडी टेल लाइट्स जैसे फीचर मिल सकते हैं. नई वेन्यू में ADAS भी शामिल किया जा सकता है.
Skoda Kushaq फेसलिफ्ट
स्कोडा कुशाक भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रमुख एसयूवी में से एक है. एसयूवी सेगमेंट ने पहले से काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. काइलाक की शुरुआत के साथ स्कोडा कुशाक को अपडेट करने पर काम कर रही है. 2025 में फेसलिफ्ट के साथ स्कोडा कुशाक लॉन्च हो सकती है.