मारुति की कारें 8 अप्रैल से 62000 रुपये तक होंगी महंगी, जानें किस मॉडल के कितने बढ़ेंगे दाम
मारुति सुजुकी 8 अप्रैल 2025 से कई कारों की कीमतें बढ़ाएगी, जिसमें ग्रैंड विटारा की कीमत 62,000 रुपये तक बढ़ सकती है. बढ़ोतरी की वजह प्रोडक्शन और कच्चे माल की लागत बताई गई है. मार्च 2025 में कंपनी ने 1,92,984 यूनिट्स बेचीं, जिसमें एक्सपोर्ट 27.33 फीसदी बढ़कर 32,968 यूनिट्स हो गया.

Maruti Suzuki: ऑटो मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कई कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. उसने कहा है कि 8 अप्रैल 2025 से वह अपनी कई कारों की कीमतें बढ़ा देगी. हालांकि, मारुति सुजुकी ने कारों की कीमतें में बढ़ोतरी की वजह भी बताई है. उसने कहा है कि प्रोडक्शन और कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. क्योंकि लागत बढ़ने से कारों की कमतों को स्थिर रखना मुश्किल हो गया था.
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इंटरनल सेविंग और एफिशिएंसी इंप्रूवमेंट के बावजूद, बिजनेस और प्रोडक्ट क्वालिटी बनाए रखने के लिए कीमत बढ़ाना अब जरूरी हो गया है. गौरतलब है कि यह इस साल तीसरी बार है जब भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी जनवरी और फरवरी के बाद फिर से दाम बढ़ाने जा रही है. हालांकि, मारुति सुजुकी की कारों की कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर लगेगा बैन, बन गया प्लान!
किस कार की कितनी बढ़ेगी कीमत
- ग्रैंड विटारा (SUV) की एक्स-शोरूम कीमत 62,000 रुपये तक बढ़ेगी.
- ईको (यूटिलिटी वैन) के दाम 22,500 रुपये तक बढ़ेंगे.
- वैगन-आर (हैचबैक) की कीमत 14,000 रुपये तक बढ़ेगी.
- अर्टिगा और XL6 (MPV) दोनों में 12,500 रुपये तक का इजाफा होगा.
- डिजायर टूर S (टैक्सी सेडान) के दाम 3,000 रुपये तक बढ़ेंगे.
- फ्रोंक्स (कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर) की कीमत 2,500 रुपये तक बढ़ेगी.
ऑन-रोड प्राइस भी हो जाएगी महंगी
नई एक्स-शोरूम कीमतों के बढ़ने से ऑन-रोड प्राइस भी बढ़ सकती है, क्योंकि इंश्योरेंस, रोड टैक्स और अन्य चार्ज भी बदल सकते हैं. मारुति सुजुकी ने मार्च 2025 में 1,92,984 गाड़ियां बेचीं, जो मार्च 2024 के 1,87,196 यूनिट्स से 3.09 फीसदी ज्यादा है. इस बढ़त का मुख्य कारण एक्सपोर्ट में 27.33 फीसदी की बढ़ोतरी है, जो 32,968 यूनिट्स तक पहुंच गया.
हालांकि, घरेलू बिक्री में गिरावट देखी गई. कारों और SUV जैसी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 1.29 फीदी घटकर 1,50,743 यूनिट्स रह गई, जबकि लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (जैसे डिलीवरी वैन) की बिक्री 33.8 फीसदी गिरकर 2,391 यूनिट्स हो गई. कुल मिलाकर, घरेलू बिक्री 0.8 फीसदी घटकर 1,60,016 यूनिट्स रही.
ये भी पढ़ें- March 2025 Auto Sales: टाटा दूसरे और महिंद्रा तीसरे स्थान पर, पहले पर कौन, किसने बेचीं कितनी कार?
Latest Stories

Hyundai NEXO FCEV हाइड्रोजन कार से उठा पर्दा, 5 मिनट के चार्ज में देगी 700 किमी की रेंज

ट्रंप टैरिफ से भारत के ऑटो सेक्टर को बड़ा झटका, अमेरिका को दुनियाभर से होगा 8.6 लाख करोड़ का सीधा फायदा

Rapido, OLA, Uber पर कर्नाटक हाईकोर्ट की कार्रवाई, 6 हफ्ते में बंद करनी होगी बाइक टैक्सी सर्विस
