Maruti Suzuki Dzire 2024 : Global NCAP में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, अब माइलेज के साथ मिलेगी सेफ्टी
Maruti Suzuki की कारों को अच्छे माइलेज के लिए जाना जाता है. लेकिन, अब कंपनी ने सेफ्टी को इसकी कारों की आलोचना करने वालों का मुंह बंद कर दिया है. 11 नवंबर को लॉन्च होने जा रही Desire के फेसलिफ्ट मॉडल को Global NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
Maruti Suzuki देश में 20 लाख से ज्यादा कार बेचने वाली अकेली कंपनी है. सेल्स के मामले में पिछले कई दशकों से कंपनी टॉप पर बनी हुई है. हालांकि, पिछले एक दशक में कंपनी को टाटा और महिंद्रा से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. खासतौर पर सेफ्टी के मोर्चे पर Maruti Suzuki की कारों की काफी आलोचना होती है. लेकिन, कंपनी ने 11 नवंबर को लॉन्च होने जा रही अपनी Dzire के फेसलिफ्ट मॉडल के साथ अलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.
Global NCAP में वॉलंटियरी टेस्टिंग के दौरान Maruti Suzuki Dzire को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. ग्लोबल एनकैप की तरफ से दी गई जानकारी के इस कार को इसके पुराने मॉडल के साथ कंपेयर भी किया गया. पिछले मॉडल को जहां सिर्फ 2 स्टार मिले थे. वहीं, Dzire 2024 को 5 स्टार रेटिंग मिली है. ग्लोबल एनकैप ने अपनी क्रैश टेस्ट रिपोर्ट को एक्स पर साझा करते हुए लिखा, मारुति सुजुकी की नई डिजायर को ग्लोबल एनकैप के स्वैच्छिक परीक्षण में 5 स्टार रेटिंग मिली है.
Dzire असल में Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. इसके अलावा ग्लोबल एनकैप में कंपनी की तरफ से वॉलंटियरी टेस्टिंग के लिए भेजी गई पहली कार है. इस तरह यह कंपनी की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार बन गई है. फिलहाल इस कार की बुकिंग चल रही है. इसे 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा.
Dzire का चौथा फेसलिफ्ट
Maruti Suzuki dzire को सबसे पहले साल 2008 में पेश किया गया. इसके बाद से कंपनी इसके तीन फेसलिफ्ट पेश कर चुकी है. 11 नवंबर, 2024 को इसका चौथा फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया जाएगा. यह कंपनी की पहली कार होगी, जो ग्लोबल एनकैप रेटिंग के साथ पेश की जाएगी.
क्या रहे क्रैश टेस्ट के नतीजे
Dzire के क्रैश टेस्ट के नतीजे साझा करते हुए ग्लोबल एनकैप ने बताया कि कार को एडल्ट क्रैश टेस्टिंग में पूरे 5 स्टार मिले हैं, जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 4 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है.
माइलेज के साथ सेफ्टी
Dzire को हमेशा अच्छे माइलेज के लिए जाना जाता है. लेकिन, कंपनी ने अब इसे अपनी सेफेस्ट कार भी बना दिया है. Maruti Suzuki का Dzire 2024 को लेकर दावा है कि यह मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह कार 24.79 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी. इसके अलावा AMT गियरबॉक्स के साथ 25.71 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है. वहीं, इसके CNG वेरिएंट का माइलेज 33.73 किमी/किलोग्राम तक होगा.