Maruti E Vitara: लॉन्च हुई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दिल्ली से पहुंच जाएंगे लखनऊ
Maruti Suzuki ने E-Vitara की पेशकश 17 जनवरी को शुरू हुए दिल्ली में आयोजित Bharat Mobility Global Expo 2025 में की है. इलेक्ट्रिक कार के साथ मारुति ने भी इस सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें सबकुछ.
Maruti E Vitara Launched: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई E-Vitara को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी पेशकश 17 जनवरी को शुरू हुए दिल्ली में आयोजित Bharat Mobility Global Expo 2025 में की है. इलेक्ट्रिक कार के साथ मारुति ने भी इस सेगमेंट में एंट्री कर ली है. इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Creta Electric, Mahindra XEV 9e, Tata Curv EV और MG ZS EV के साथ होगा. भारत में इसकी बिक्री मार्च 2025 में शुरू होगी.
ADAS और दो बैटरी ऑप्शन
Maruti E Vitara में लेवल 2 ADAS फीचर मिलता है. इसके अलावा इसमें दो बैटरी विकल्प भी मौजूद हैं. एक 144bhp, 49kWh यूनिट और दूसरा 174bhp, 61kWh यूनिट है. दोनों में ही BYD के LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) ब्लेड सेल का इस्तेमाल किया गया है. लॉन्चिं के वक्त, 49kWh वाले बैटरी को लेकर उसकी ड्राइविंग रेंज की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन 61kWh वाला बैटरी वैरिएंट 1 चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है.
कैसा है एक्सटीरियर?
मारुति सुजुकी ई-विटारा के बाहरी डिजाइन में ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, एक स्कल्प्टेड बोनट और एक फ्रंट बंपर है. साइड और रियर प्रोफाइल की बात करें तो 18 इंच के अलॉय व्हील, सी-पिलर-माउंटेड डोर हैंडल, एक रूफ स्पॉइलर और लाइट बार डिजाइन में स्टाइल किए गए टेल लैंप शामिल हैं.
इंटीरियर
E-Vitara में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.1 इंच की बड़ी स्क्रीन और डुअल टोन डैशबोर्ड की सुविधा है. इसमें वायरलेस एपल कारप्ले,एंड्रॉयड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इससे इतर 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी दूसरी खूबियां मिलती हैं. पावर की बात करें तो दोनों ही बैटरी वैरिएंट में 189Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. हालांकि, ई-ऑलग्रिप (AWD) वैरिएंट में रियर एक्सल पर 65 hp का अतिरिक्त मोटर जुड़ जाता है.
Maruti E-Vitara की साइज
लंबाई | 4,275 मिमी |
चौड़ाई | 1,800 मिमी |
उंचाई | 1,635 मिमी |
व्हीलबेस | 2,700 मिमी |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 180 मिमी |