6 एयरबैग के साथ मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हुई लॉन्च; इतनी है कीमत

मारुति सुज़ुकी ने 2025 ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.42 रुपये लाख है. अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं. नई SUV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड Delta+ वेरिएंट, पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प और कई प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिससे यह SUV और भी सुरक्षित और लग्जरी बन गई है.स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट, ईंधन कुशल SUV, मारुति सुज़ुकी कार

मारुति सुज़ुकी ने 2025 ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.42 रुपये लाख है.

Maruti Suzuki Grand Vitara: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस नई ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 11.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और अब इसमें सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं. सुरक्षा को प्रायोरिटी देते हुए, कंपनी ने सभी मॉडल्स में Electronic Stability Program (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, ABS + EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स दिए हैं.

कई वर्जन में सनरूफ का आप्शन

नई ग्रैंड विटारा में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट Delta+ को शामिल किया गया है, जिसकी कीमत ₹16.99 लाख है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर का कंबीनेशन मिलता है जो बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देने का दावा करता है. कस्टमर डिमांड को देखते हुए, अब Zeta (O), Alpha (O), Zeta+ (O) और Alpha+ (O) वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प भी उपलब्ध है.

इन फीचर्स से है लैस

इसके अलावा, SUV में अब कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, PM 2.5 एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम, नई LED केबिन लाइटिंग, रियर डोर सनशेड्स R17 प्रिसिजन कट अलॉय व्हील्स. मारुति सुज़ुकी की यह SUV अब कुल 18 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और सभी मॉडल E20 फ्यूल कम्प्लायंट हैं. यह कार तीन पॉवरट्रेन ऑप्शंस में आती है जिसमें स्मार्ट हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, और ALLGRIP 4WD शामिल है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में CNG ऑटो पर लगेगा बैन! 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन बंद, पेट्रोल कार-बाइक पर भी होगा फैसला

ग्राहकों के हिसाब से बदलाव

कंपनी के दावा है कि ग्राहक की बदलती प्राथमिकताओं को समझते हैं और उसी के अनुसार प्रोडक्ट्स को अपडेट किया गया है. नई ग्रैंड विटारा में सुरक्षा और आराम का शानदार तालमेल है. 2025 ग्रैंड विटारा अब ग्राहकों के लिए एक और मजबूत, सुरक्षित और स्टाइलिश SUV विकल्प बनकर आई है, जो परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और कंफर्ट का बेहतरीन कंबीनेशन पेश करती है.