Maruti Suzuki ने फिर बढ़ाए दाम, जानें Alto K10 से लेकर Grand Vitara की कितनी बढ़ जाएगी कीमत

Maruti Suzuki की गाड़ियां अब महंगी होने वाली हैं, क्योंकि कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. ये बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू होंगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी है.

Maruti Suzuki E Vitara Image Credit: @Tv9

Maruti Suzuki Price Hike: Maruti Suzuki India ने गुरुवार को अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी 1 फरवरी 2025 से लागू होगी. अलग-अलग मॉडलों के दाम में 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. यह फैसला बढ़ती इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट के चलते लिया गया है.

कंपनी का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी के कारण इस बोझ को कस्टमर्स पर डालने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा कि वह लागत को अनुकूल बनाने और खरीदारों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये गाड़ियां हुई महंगी

10,000 से ज्यादा बढ़ी इन गाड़ियों की कीमत

Maruti Suzuki ने कई गाड़ियों पर 10,000 रुपये से ज्यादा कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. इनमें सबसे ज्यादा कीमत Celerio पर बढ़ाई गई है, जो 32,500 रुपये है. वहीं, Invicto पर 30,000 रुपये, Grand Vitara पर 25,000 रुपये, Baleno पर 20,500 रुपये, Alto K10 पर 19,500 रुपये, Ertiga पर 15,000 रुपये, S-Cross पर 12,500 रुपये, XL6 पर 11,000 रुपये, Dzire पर 10,500 रुपये और Super Carry पर 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें: भारत में टैलेंट की कमी बनेगी मुसीबत, कंपनियां स्लो कर सकती हैं भर्तियां

दोहरा झटका

इस साल Maruti Suzuki ने दूसरी बार कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी में करीब 4% कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी. उस समय भी कीमत बढ़ने का कारण बढ़ते इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स खर्च को बताया गया था. इसके अलावा, जनवरी से कई कंपनियों ने भी अपने वाहन महंगे किए हैं.

जनवरी में इन कंपनियों ने बढ़ाए दाम

Maruti Suzuki पहली कंपनी नहीं है जिसने जनवरी में अपनी कीमतों में इजाफा किया था. कई अन्य कंपनियां भी नए साल में अपनी गाड़ियां महंगी कर चुकी हैं. Tata Motors ने अपनी गाड़ियों की कीमत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीं, Hyundai ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाई है. Mahindra ने अपनी गाड़ियों की कीमत 3 फीसदी तक बढ़ाई है. इसके अलावा, कई अन्य कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाए हैं.