Maruti EV मालिकों को देगी शॉर्ट-टर्म लीजिंग सर्विस, हाईवे पर नो टेंशन, जानें कैसे उठा सकेंगे फायदा

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ग्राहकों के लिए पेट्रोल और हाइब्रिड वाहनों के शॉर्ट-टर्म लीजिंग विकल्प की शुरुआत करने जा रही है. यह कदम ग्राहकों को बेहतर मोबिलिटी समाधान और अधिक लचीलापन देने के लिए उठाया गया है.

MSIL अपने इलेक्ट्रिक वाहन EV ग्राहकों के लिए पेट्रोल और हाइब्रिड वाहनों के शॉर्ट-टर्म लीजिंग विकल्प की शुरुआत करने जा रही है. Image Credit:

Maruti Short-Term Leasing: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कस्टमर्स के लिए पेट्रोल और हाइब्रिड वाहनों के शॉर्ट-टर्म लीजिंग सर्विस की शुरुआत करने जा रही है. यह सुविधा EV मालिकों को लंबी यात्रा के दौरान मिलेगी. क्योंकि अभी हाई-वे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हो पाया है. ऐसे में ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से झिझकते हैं. इसी अड़चन को देखते हुए कंपनी ने यह सुविधा देने का प्लान बनाया है. इसके तहत जब वाहन चालकों के के पास EV का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा, तब कंपनी पेट्रोल या हाइब्रिड वाहन का विकल्प प्रदान करेगी. इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर मोबिलिटी समाधान और लचीलापन देना है.

क्या होगा इस सेवा के तहत?

बिजनेस स्टैंडर्ड के रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्विस का फायदा उन EV मालिकों को होगा जिन्हें कुछ समय के लिए पेट्रोल या हाइब्रिड वाहन की जरूरत हो. यह सेवा ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक और लचीला अनुभव प्रदान करने के लिए शुरू की जा रही है.

EV ग्राहकों के लिए फायदे

ये भी पढ़ें-टाटा संस में 18 फीसदी हिस्सेदारी, सिर पर 22,000 करोड़ का कर्ज, इस कंपनी के लिए अब IPO बनेगा सहारा!

मारुति सुजुकी की मौजूदा सेवा

मारुति सुजुकी वर्तमान में पेट्रोल और हाइब्रिड वाहनों के लिए एक लचीली, लंबी अवधि वाली सब्सक्रिप्शन सेवा प्रदान करती है. कंपनी के वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस सेवा के तहत, ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से वाहन चुन सकते हैं, और उन्हें कार का मालिक बनने का दबाव नहीं होता. इसमें ग्राहक को मासिक शुल्क देना होता है, जिसमें गाड़ी की रेजिस्ट्रेशन फीस, रोड टैक्स, इंश्योरेंस और रख-रखाव का खर्च शामिल होता है.

मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन के लाभ

साधारण मासिक शुल्क

लचीला टाइम ऑप्शन

झंझट मुक्त मालिकाना हक

कई सब्सक्रिप्शन पार्टनर्स