Maruti EV मालिकों को देगी शॉर्ट-टर्म लीजिंग सर्विस, हाईवे पर नो टेंशन, जानें कैसे उठा सकेंगे फायदा
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ग्राहकों के लिए पेट्रोल और हाइब्रिड वाहनों के शॉर्ट-टर्म लीजिंग विकल्प की शुरुआत करने जा रही है. यह कदम ग्राहकों को बेहतर मोबिलिटी समाधान और अधिक लचीलापन देने के लिए उठाया गया है.
Maruti Short-Term Leasing: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कस्टमर्स के लिए पेट्रोल और हाइब्रिड वाहनों के शॉर्ट-टर्म लीजिंग सर्विस की शुरुआत करने जा रही है. यह सुविधा EV मालिकों को लंबी यात्रा के दौरान मिलेगी. क्योंकि अभी हाई-वे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हो पाया है. ऐसे में ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से झिझकते हैं. इसी अड़चन को देखते हुए कंपनी ने यह सुविधा देने का प्लान बनाया है. इसके तहत जब वाहन चालकों के के पास EV का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा, तब कंपनी पेट्रोल या हाइब्रिड वाहन का विकल्प प्रदान करेगी. इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर मोबिलिटी समाधान और लचीलापन देना है.
क्या होगा इस सेवा के तहत?
बिजनेस स्टैंडर्ड के रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्विस का फायदा उन EV मालिकों को होगा जिन्हें कुछ समय के लिए पेट्रोल या हाइब्रिड वाहन की जरूरत हो. यह सेवा ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक और लचीला अनुभव प्रदान करने के लिए शुरू की जा रही है.
EV ग्राहकों के लिए फायदे
- लचीलापन शॉर्ट-टर्म लीज EV मालिकों को अपनी आवश्यकता के अनुसार पेट्रोल या हाइब्रिड वाहन का चयन करने का मौका देगी, बिना लंबे समय तक वाहन का मालिक बने मिला मिलेगी.
- सुविधा ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार वाहन चुन सकते हैं, जिससे लंबी यात्राओं और अन्य स्थितियों में आसानी होगी.
- लागत की बचत लीजिंग से ग्राहक कम समय के लिए वाहन ले सकते हैं, जिससे मालिकाने से जुड़ी बड़ी खर्चों से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें-टाटा संस में 18 फीसदी हिस्सेदारी, सिर पर 22,000 करोड़ का कर्ज, इस कंपनी के लिए अब IPO बनेगा सहारा!
मारुति सुजुकी की मौजूदा सेवा
मारुति सुजुकी वर्तमान में पेट्रोल और हाइब्रिड वाहनों के लिए एक लचीली, लंबी अवधि वाली सब्सक्रिप्शन सेवा प्रदान करती है. कंपनी के वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस सेवा के तहत, ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से वाहन चुन सकते हैं, और उन्हें कार का मालिक बनने का दबाव नहीं होता. इसमें ग्राहक को मासिक शुल्क देना होता है, जिसमें गाड़ी की रेजिस्ट्रेशन फीस, रोड टैक्स, इंश्योरेंस और रख-रखाव का खर्च शामिल होता है.
मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन के लाभ
साधारण मासिक शुल्क
- डाउन पेमेंट या लोन की आवश्यकता नहीं होती.
- एक मासिक शुल्क में कार की रख-रखाव, बीमा, रेजिस्ट्रेशन (रोड टैक्स सहित) की कास्ट कवर होती है.
लचीला टाइम ऑप्शन
- 12 महीने से लेकर 48 महीने तक के लचीले विकल्प उपलब्ध हैं.
- सब्सक्रिप्शन अवधि खत्म होते ही नई कार में अपग्रेड किया जा सकता है.
- यदि आपको वर्तमान कार पसंद हो तो इसे 48 महीने तक बढ़ाया जा सकता है.
झंझट मुक्त मालिकाना हक
- बिना ज्यादा कागजी कार्यवाही और तामझाम के आसानी से कार ले सकते हैं.
- सब्सक्रिप्शन समाप्त होने पर कार को बिना बेचने के झंझट के वापस किया जा सकता है या नया मॉडल लिया जा सकता है.
कई सब्सक्रिप्शन पार्टनर्स
- ARENA और NEXA के विभिन्न मॉडल और वेरिएंट्स का चुनाव.
- प्रमुख सब्सक्रिप्शन पार्टनर्स जैसे ALD Automotive, Myles और Orix से चुनने का विकल्प.