दमदार डिस्काउंट के साथ लॉन्च हुई मारुति की यह गाड़ी, 1 लाख रुपये तक की मिल रही छूट

भारतीय कार निर्माता कंपनी ने घरेलू बाजार में एक दमदार गाड़ी पेश की है, जिसमें आपको 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही कई अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं. दमदार डिजाइन और बेहतर लुक के साथ, यह गाड़ी बहुत ही शानदार है.

ग्रैंड विटारा Image Credit: www.nexaexperience.com

भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में एक दमदार कार पेश की है. कंपनी ने ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन को लॉन्च किया है, जिसे त्योहारों के समय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. यह एडिशन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं.

यह गाड़ी कंप्लीमेंट्री एक्सेसरीज पैकेज के साथ आ रही है जिसे ग्राहक खरीद सकते हैं. एक्सेसरीज पैकेज की कीमत अलग-अलग है, जिसमें डेल्टा वेरिएंट के लिए 48,599 रुपये, जेटा वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये और अल्फा वेरिएंट के लिए 52,699 रुपये हैं. हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन हाइब्रिड वर्जन में उपलब्ध नहीं है.

क्या है खासियत

इस गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट में विभिन्न रेंज देखने को मिलेगी. इसमें क्रोम फ्रंट बंपर एक्सटेंडर, रियर स्किड प्लेट, एक प्रीमियम कार केयर किट, स्टेनलेस स्टील इंसर्ट के साथ डोर वाइज़र और डुअल-टोन फिनिश में स्टाइलिश सीट कवर सहित अन्य सामान शामिल हैं. इस कार में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 88hp सीएनजी वेरिएंट का विकल्प भी मौजूद है. ग्रैंड विटारा डोमिनियन का मुकाबला इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और टाटा कर्व जैसे मॉडलों से है.

कितनी है कीमत और कितना मिल रहा डिस्काउंट

ग्रैंड विटारा डोमिनियन की पेट्रोल सेगमेंट की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि सीएनजी वेरिएंट की कीमत 13.15 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप-स्पेक AWD ट्रिम की कीमत ₹17.01 लाख है, जबकि पेट्रोल-हाइब्रिड रेंज ₹18.43 लाख से शुरू होती है.

अगर छूट की बात करें तो अलग-अलग डीलरशिप पर ग्रैंड विटारा पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, वहीं माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट पर लगभग 53 हजार रुपये की छूट है. इसके अलावा 30 हजार रुपये तक का मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) ऑफर भी उपलब्ध है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी इस महीने अपने कई और मॉडलों पर भी छूट दे रही है जिसमें जिम्नी, फ्रॉन्क्स और इनविक्टो शामिल हैं.