जनवरी से मारुति की कारें होंगी महंगी, Alto से लेकर Grand Vitara तक सब के बढ़ेंगे दाम
मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने यानी जनवरी 2025 से मॉडल के आधार पर कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि गाड़ियों को बनाने की लागत बढ़ गई है और कंपनी को अपने कामकाज चलाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.
Maruti Suzuki Price Hike: अगर आप मारुति सुजुकी कंपनी की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो साल के इस आखिरी महीने में खरीद लें. नए साल में मारुति सुजुकी की कारें जेब पर भारी पड़ेंगी. मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने यानी जनवरी 2025 से मॉडल के आधार पर कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि गाड़ियों को बनाने की लागत बढ़ गई है और कंपनी को अपने कामकाज चलाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.
मारुति सुजुकी ने यह भी कहा कि वह कस्टमर्स पर इसका असर कम से कम रखने की कोशिश कर रही है. कंपनी का कहना है कि कुछ बढ़ी हुई लागत को बाजार में ट्रांसफर करना जरूरी है.
एक दिन पहले गुरुवार को हुंडई इंडिया ने भी जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया. कंपनी ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से सभी कार मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी.
कई कार कंपनियां बढ़ा रही हैं कीमतें
भारत के मार्केट में करीब 14.6 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाली हुंडई इंडिया कार की कीमतों में 25,000 रुपये तक का इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने कस्टमर्स से कहा कि नए साल में नई दरें लागू होने से पहले ही अपनी खरीदारी पूरी कर लें. वहीं, निसान मोटर इंडिया भी अपनी कार की कीमतों में इजाफा करने वाली है. बताया जा रहा है कि यह कंपनी कार की कीमतों में 2 फीसदी तक का इजाफा करेगी.
इसे भी पढ़ें- हुंडई की कारें 25000 रुपये तक महंगी, जनवरी से सभी मॉडल के बढ़ेंगे दाम
BMW और Mercedes ने भी बढ़ाए दाम
इसके अलावा नई लिस्ट में BMW इंडिया का नाम भी शामिल है. BMW ने बताया कि जनवरी 2025 से वह अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी अपनी कारों पर वैरिएंट के अनुसार 3 फीसदी तक का इजाफा करने वाली है. साथ ही मर्सिडीज ने भी आधिकारिक तौर पर कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी मैटेरियल की बढ़ती लागत, इन्फ्लेशनरी दबाव और लॉजिस्टिक्स खर्चों के कारण की जा रही है, जिसके कारण इसके ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई है.