ये कारें बन रही हैं ग्राहकों की पहली पसंद, मारुति वैगन आर को दे रही हैं कड़ी टक्कर

मारुति सुजुकी वैगन आर किफायती और माइलेज में अच्छी है, लेकिन कुछ दूसरी कारें भी हैं, जो इसी दाम में बेहतर सुरक्षा और टेक्नोलॉजी ऑफर करती हैं.

मारुति सुजुकी ने किया वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन को लॉन्च Image Credit: @marutisuzuki.com

मारुति सुजुकी की गाड़ियां पूरे भारत में काफी पॉपुलर हैं. किफायती और माइलेज में अच्छी परफॉर्मेंस देने के कारण इन्हें खूब पसंद किया जाता है. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगन आर अपनी खासियत की वजह से बाजार में धड़ाधड़ बिकती है. हालांकि बाजार में कुछ दूसरी कारें भी हैं, जो इसी दाम में, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और बेहतर सुरक्षा देती हैं.

आइए जानते हैं कि वैगनआर की जगह और कौन से ऑप्शन हैं, जो सुरक्षा और पावर के मामले में टक्कर देती हैं.

Tata Tiago

वैगनआर की तरह ही टाटा टियागो भी तेज और चलाने में आसान हैचबैक है, जो ट्रैफिक में आसानी से चल सकती है. पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स हैं. इसकी कीमत करीब 4.99 लाख रुपए से शुरू है. वहीं टॉप स्पेक बायो फ्यूल वेरिएंट की कीमत करीब 8.74 लाख रुपए तक है. इसमें 8 स्पीकर के साथ हरमन का 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, R14 हाइपरस्टाइल व्हील, C टाइप फास्ट चार्जर, LED DRLs और डुअल टोन रूफ समेत कई तरह की मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है. अगर इसके इंजन की बात की जाए तो, इसमें 1,200 cc इंजन है, जो पेट्रोल मोड में 6000 RPM पर 85 BHP और 3,300 RPM पर 113 NM टॉर्क बनाता है.

टाटा टियागो

Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई ग्रैंड i10 निओस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी है. यह 82 bhp की पावर और 114 NM का टॉर्क देता है. साथ ही इसमें CNG से चलने वाले वेरिएंट भी हैं, जो 68 BHP और 95 NM का टॉर्क देता है. ग्रैंड i10 निओस की कीमत करीब 5.92 लाख रुपए है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 8.23 लाख रुपए है. इसमें Apple CarPlay और Android Auto की सुविधा है.

Citroen C3

यह पूरी तरह से बनी हुई फ्रेंच कार है. इसकी डिजाइनिंग लोगों को काफी लुभाती है. इसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ बोल्ड और मस्कुलर आकार दिया गया है. इसमें ऑटोमेटिक एसी, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक-फोल्डिंग ORVM, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स हैं. इसमें तीन तरह के इंजन का ऑप्शन है, जिसमें Pure Tech 110 MT और Pure Tech 110 AT इंजन का ऑप्शन है. इन सभी इंजनों में 1200 cc की क्षमता और 3 सिलेंडर हैं. Citroen C3 की स्टार्टिंग प्राइस 6.16 लाख रुपए है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 10.26 लाख रुपए है.

Renault Kwid

रेनॉल्ट क्विड का साइज भले ही छोटी है, लेकिन इसके चौकोर डिजाइन के कारण यह काफी अट्रैक्टिव है. देखने में यह मिनी SUV की तरह दिखती है. बाकी कारों की तुलना में इसका इंजन छोटा है, जिसकी क्षमता 999 cc है. क्विड का इंजन 67 BHP और यह 91 NM का टॉर्क पैदा करता है. क्विड में Apple CarPlay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन सिस्टम है. इसमें हिल-स्टार्ट असिस्ट और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी है.

Renault Bigster Dacia to launch in india