मारुति सुजुकी की इस कार ने मार्केट में मचाया तहलका, 18 महीने से भी कम समय में बिकीं 2 लाख यूनिट्स

कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी फ्रॉन्क्स एसयूवी ने मात्र 17.3 महीनों में ही 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है. कंपनी ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में इसे लॉन्च किया गया था, और इस एसयूवी ने इस साल जनवरी में सिर्फ 10 महीनों में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था.

फ्रॉन्क्स एसयूवी Image Credit: www.nexaexperience.com

मशहूर कार कंपनी मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स एसयूवी की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी फ्रॉन्क्स एसयूवी ने मात्र 17.3 महीनों में ही 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है. कंपनी ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में इसे लॉन्च किया गया था, और इस एसयूवी ने इस साल जनवरी में सिर्फ 10 महीनों में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था.

इस माइलस्टोन पर टिप्पणी करते हुए, मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा कि फ्रॉन्क्स की शानदार सफलता मारुति सुजुकी की ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं को समझने और उन्हें बेहतर प्रोडक्ट देने के हमारे प्रयासों को दर्शाती है.

क्या है कीमत

मारुति फ्रॉन्क्स के बेस मॉडल की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प उपलब्ध हैं.

इंटीरियर

इसका इंटीरियर डिजाइन बेहद खूबसूरत है और इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिनमें 22.86 सेमी (9″) एचडी स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और सुजुकी कनेक्ट शामिल हैं. यह गाड़ी कई आधुनिक तकनीकों से लैस है.

एक्सटीरियर

जितनी खूबसूरत यह गाड़ी अंदर से है, उतनी ही आकर्षक बाहर से भी दिखती है. इसमें एरोडायनामिक डिजाइन है, जिसमें नेक्सवेव ग्रिल और नेक्सट्रे क्रिस्टल ब्लॉक एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ज्योमेट्रिक कट एलॉय व्हील्स, 195/60 आर16 आकार के रेडियल ट्यूबलेस टायर, एलईडी डीआरएल, हेडलैंप और टेललाइट्स, और शार्क फिन एंटीना शामिल हैं.

कलर ऑप्शन

यह एसयूवी 10 रंगों में उपलब्ध है, जिनमें से तीन डुअल टोन हैं. सिंगल टोन रंगों में नेक्सा ब्लू (सेलेस्टियल), आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडियर ग्रे, अर्थेन ब्राउन, ऑपुलेंट रेड और ब्लूइश ब्लैक शामिल हैं. डुअल टोन रंगों में अर्थेन ब्राउन और ब्लूइश ब्लैक रूफ, स्प्लेंडिड सिल्वर विद ब्लूइश ब्लैक रूफ और ऑपुलेंट रेड प्लस ब्लैक शामिल हैं.