मारुति ने वैगनआर में बढ़ाए सेफ्टी फीचर्स, 6 एयरबैग के साथ आएगी गाड़ी; टाटा को भी छोड़ा पीछे
मारुति की वैगनआर उन गाड़ियों में शामिल है जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. मारुति ने अपनी इस लोकप्रिय कार वैगनआर में 6 एयरबैग जोड़कर सेफ्टी फीचर्स को और भी मजबूत किया है. अब यह कार सुरक्षा के मामले में Tata Tiago को भी पीछे छोड़ चुकी है. मारुति ने एक तरफ जहां सेफ्टी फीचर्स में बढ़ोतरी की है, वहीं कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
Maruti WagonR 6 airbags: मारुति भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनियों में शामिल है और यह स्थान कंपनी ने लंबे समय से बनाए रखा है. इस मुकाम को आगे भी बरकरार रखने के लिए अब कंपनी सेफ्टी फीचर्स पर भी जोर दे रही है. ग्राहक अब किफायती कीमत के साथ-साथ सुरक्षा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक, वैगनआर में सेफ्टी बढ़ा दी है. अब यह गाड़ी अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी टाटा से भी ज्यादा सुरक्षित मानी जा रही है.
मारुति वैगनआर में 6 एयरबैग
मारुति वैगनआर भारत में सबसे लोकप्रिय और पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. ब्रांड अब सेफ्टी पर गंभीरता से ध्यान दे रहा है और ब्रेजा, सेलेरियो और ग्रैंड विटारा जैसी कारों में पहले ही 6 एयरबैग शामिल कर चुका है. वैगनआर, जो निजी इस्तेमाल के साथ-साथ कैब सेवाओं के लिए भी बहुत पसंद की जाती है, अब 6 एयरबैग के साथ अपडेट कर दी गई है.
क्या है कीमत
वैगनआर की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी टाटा टियागो में केवल 2 एयरबैग हैं और इसकी ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग 4 स्टार है. वहीं, मारुति ने वैगनआर में 6 एयरबैग जोड़ने के बावजूद इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. वैगनआर की कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 8.73 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक जाती है.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई BMW की लग्जरी कार, कंपनी ने पेश किया Z4 एडिशन; कीमत 96.90 लाख रुपये
फीचर्स
हालांकि वैगनआर फीचर्स के मामले में सबसे टॉप पर नहीं है, लेकिन इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक ORVMs और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसी बेसिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें ABS, EBD, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
पावरट्रेन
वैगनआर में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (66 बीएचपी और 89 एनएम) और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (89 बीएचपी और 113 एनएम) शामिल है. इसके अलावा, मारुति 1.0-लीटर इंजन के साथ एक CNG वैरिएंट भी ऑफर करती है, जो 56 बीएचपी और 82.1 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. दोनों पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड MT या AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जबकि CNG वैरिएंट केवल 5-स्पीड MT में उपलब्ध है.