McMurtry Speirling ने रचा इतिहास, बनाई दुनिया की पहली उल्टा चलने वाली हाइपर कार
ब्रिटिश कंपनी McMurtry Automotive ने दुनिया की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक हाइपरकार बनाई है जो उल्टा होकर भी चल सकती है. Speirling PURE VP1 नाम की इस कार में Downforce-on-Demand Fan System तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो कार को उल्टी होकर भी सतह से चिपकाए रखती है. कंपनी ने इसका सफल डेमो भी पेश किया है.

McMurtry Automotive: आज विज्ञान तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक के बाद एक नई खोजें लगातार हो रही हैं. इस तरक्की की झलक ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी साफ दिख रही है. दुनिया अब पेट्रोल और डीजल से आगे बढ़कर इलेक्ट्रिक की ओर तेजी से बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों में लगातार नई तकनीकें देखने को मिल रही हैं और कंपनियां एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगातार इनोवेशन कर रही हैं. अब तक आपने कारों को सीधी दिशा में चलते देखा होगा, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि अब कार उल्टा होकर चल सकती है, तो शायद आप यकीन न करें. यह आपको किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लग सकता है, लेकिन एक कंपनी ने इस कल्पना को हकीकत में बदल दिया है.
McMurtry Automotive ने रचा इतिहास
कारों की दुनिया में चमत्कारों की कोई कमी नहीं है, लेकिन ब्रिटेन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी McMurtry Automotive ने जो कर दिखाया है, वह वाकई असाधारण है. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक हाइपरकार McMurtry Speirling PURE के Validation Prototype 1 (VP1) से ऐसा कारनामा किया है, जिसने दुनिया को चौंका दिया. यह दुनिया की पहली ऐसी कार बन गई है जो उल्टा होकर भी चल सकती है.
कैसे हुआ कमाल
इस कार में Downforce-on-Demand Fan System नामक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कार के नीचे एक वैक्यूम बनाता है. इससे कार को 2000 किलोग्राम (2 टन) का डाउनफोर्स मिलता है, जो कार के वजन (1000 किलोग्राम) से दोगुना है. यही वजह है कि कार उल्टी होकर भी सतह से चिपकी रहती है और बिना फिसले चल सकती है. इस टेक्नोलॉजी में दो पावरफुल फैन लगाए गए हैं, जो न सिर्फ इसे एक जेट जैसा लुक देते हैं, बल्कि ट्रैक पर इसकी पकड़ भी बेहद मजबूत बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: EMI पर बाइक खरीदने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना जरूरी, यहां समझें पूरा गणित
कंपनी ने दिखाया डेमो
McMurtry ने इस उपलब्धि का डेमो भी दिया. सबसे पहले कार को एक रैंप पर चढ़ाया गया, जो एक घूमने वाले प्लेटफॉर्म से जुड़ा था. इस प्लेटफॉर्म ने कार को उल्टा कर दिया. इसके बाद ड्राइवर Thomas Yates ने कार को उल्टी अवस्था में सफलतापूर्वक चलाया, जबकि फैन सिस्टम ने कार को प्लेटफॉर्म से चिपकाए रखा.
Latest Stories

हर बाइक राइडर को इन 7 जरूरी मेंटेनेंस टिप्स का रखना चाहिए ध्यान, गाड़ी भागेगी मक्खन की तरह!

EMI पर बाइक खरीदने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना जरूरी, यहां समझें पूरा गणित

TVS Apache RR310 लॉन्च, लुक और फीचर्स के हो जाएंगे दीवाने; जानें कितनी है कीमत
