लॉन्च हुई Mercedes-Benz E-Class LWB, शानदार डिजाइन वाली इस लग्जरी कार की कीमत जानते हैं आप?

मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) की नई ई क्लास कार भारत के बाजारों में लॉन्च हो चुकी है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 78 लाख रुपये है. डिजाइन नया मिलेगा, नई तकनीक से लैस होगी ये सिडान कार...

भारत में लॉन्च हुई Mercedes-Benz E-Class LWB, शानदार डिजाइन के साथ लग्जरी कार Image Credit: Photo: mercedes-benz.co.in

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए नई कार लॉन्च की है जो कि एक लॉन्ग व्हीलबेस सिडान (Sedan) है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपये की है.

इस कार के डिजाइन में कई अपडेट्स हैं, नए इंजन के ऑप्शन हैं ताकि लग्जरी सिडान सेक्शन में कार बाकी कंपनियों को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे सके.

बता दें कि केवल भारत ही एक ऐसा देश है जहां लॉन्ग व्हीलबेस पर ई क्लास के लिए राइट हैंड ड्राइव कार बनाई जाती है. इसका प्रोडक्शन पुणे की फैक्ट्री में किया जाता है.

कैसा है कार का डिजाइन?

इस नई कार में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. इस सिडान की चौड़ाई थोड़ी ज्यादा होगी, इसकी चौड़ाई 5,092mm है और व्हीलबेस में 15mm की बढ़ोतरी हुई है ताकि पैसेंजर को ज्यादा जगह मिले. हालांकि लंबाई को 2mm कम किया गया है, ऐसा इसलिए किया गया ताकि इस कार स्पोर्ट्स कार का लुक मिले.

इस कार में पतली LED हेडलाइट्स लगी मिलेंगी. कार के आगे का बंपर एंगुलर आकार का होगा. आगे की तरह पीछे भी आकार वैसा ही होगा.

5 कलर में मिलेगी ये सिडान

मर्सिडीज-बेंज की ये सिडान पांच रंगों में मिलेगी, न्यू नॉटिक ब्लू, ऑब्सिडियन ब्लैक, हाई टेक सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे और पोलर वाइट. मर्सिडीज ने इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील भी शामिल किए हैं ताकि कार का लुक निखर सके.

लग्जरी और तकनीक से भरा इंटिरियर

मर्सिडीज ने कार के अंदर अपग्रेडेड कैबिन दिया है जो लग्जरी तो है ही साथ ही साथ कई टेक्नोलॉजी से भरा हुआ भी मिलेगा. इसमें नई चीज के तौर पर आपको MBUX सुपसक्रीन मिलेगी, जिसमें 12.3 इंच का डिसप्ले होगा. इसके अलावा 14.4 इंच की एक इनफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलेगी और एक अलग से 12.3 इंची स्क्रीन मिलेगी जो आगे बैठे हुए पैसेंजर के लिए होगी.