Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की Maybach SL 680 Monogram Series, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन

Mercedes-Benz ने भारत में Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series लॉन्च की है, जिसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये है. यह 585 हॉर्सपावर के V8 बिटर्बो इंजन के साथ आती है, जो 4.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. शानदार डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन के साथ यह कार लक्जरी और स्पोर्टीनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

Mercedes-Benz ने भारत में Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series लॉन्च की है. Image Credit:

Maybach SL 680: Mercedes-Benz ने भारत में Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series लॉन्च कर दी है. यह ओपन-टॉप टू-सीटर कार स्पोर्टी लुक और हाई-एंड लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम, भारत रखी गई है. इसकी डिलीवरी 2026 की पहली क्वाटर से शुरू होगी. इससे पहले कंपनी Maybach S 680, GLS 600, EQS 680 और S 580 जैसी शानदार कारें भी लॉन्च कर चुकी है.

दमदार इंजन और हाई-स्पीड परफॉर्मेंस

यह कार 4.0-लीटर V8 बिटर्बो इंजन से लैस है, जो 585 हॉर्सपावर की जबरदस्त ताकत प्रदान करता है. इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह मात्र 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 260 किमी/घंटा है, जिससे यह एक हाई-परफॉर्मेंस व्हीकल साबित होती है. कार में 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव और 9G ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो शानदार कंट्रोल और स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है.

डिजाइन और कलर ऑप्शन

Mercedes-Maybach SL 680 दो एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, Red Ambience और White Ambience. दोनों मॉडल में शानदार टू-टोन पेंट जॉब दिया गया है, जो इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाता है. इसके इंटीरियर में MANUFAKTUR Nappa लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है, जिसे खासतौर पर Maybach स्पेशल फ्लोरल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है, जो इसे एक एक्सक्लूसिव और लग्जरी फिनिश देता है.

ये भी पढ़ें-मोबाइल से भी तेज चार्ज होगी इस कंपनी की कार, 5 मिनट में 470 KM की चार्जिंग

इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स

इस प्रीमियम कार के इंटीरियर में Nappa लेदर सीट्स और सिल्वर क्रोम ट्रिम का शानदार कॉम्बिनेस देखने को मिलता है, जो इसे एक लग्जरी फिनिश देता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एडवांस टेक्नोलॉजी का बेहतरीन अनुभव कराता है. वॉयस कंट्रोल फीचर और स्टेनलेस स्टील पैडल इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाते हैं. साथ ही, हेडलाइट्स में एक्सक्लूसिव रोज़ गोल्ड एक्सेंट इसे एक अनोखा और एलिगेंट लुक प्रदान करता है.