मर्सिडीज ई-क्लास LWB आ रही है भारत, लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू… जानें कितनी है इसकी कीमत
मर्सिडीज की ई-क्लास LWB की कार अपने शानदार लुक और दमदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च होने वाली है. यह कार 9 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगी, हालांकि, इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. .
मर्सिडीज की ई-क्लास LWB की कार अपने शानदार लुक और दमदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने कहा उसके न्यू मॉडल की यह का 9 अक्टूबर को लॉन्च होगी और इस कार की बुकिंग अभी से ही शुरू हो गई है, जबकि कार की डिलिवरी लॉन्च के कुछ हफ्तों के बाद से की जाएगी. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 82 लाख के आसपास होगी. मर्सिडीज बेंज ई क्लास के इस मॉडल में कई सारे अपडेट किए गए हैं. इसमें मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास में व्हीलबेस होंगे. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनो तरह के इंजन के साथ आएगी.साथ ही कार को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा रहा है. यह कार अपने पुराने मॉडल से लंबी है और इसके व्हीलबेस में भी 15 मिमी बढ़ाया गया है.
क्या हैं खास फीचर
कंपनी ने लुक के साथ-साथ ई-क्लास के इंजन पर काम किया है. इसमें 2 लीटर फोर सिलेंडर का टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. जो कि 320 NM का टॉर्क जेनरेट करेगा. कार के डीजल इंजन भी 2 लीटर ऑयल बर्नर के साथ आएगा और यह 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. कार के लुक को बेहतरीन बनाया गया है. इसमें कई तरीके की लाइटें लगी हुई हैं, जिनमें बोल्ड फ्रंट स्पोर्टिंग एलईडी का हेडलैम्पस है. इसके अलावा कार में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल भी लगा हुआ है. कार
8 एयरबैग, ADAS जैसी सुविधाओं से लैस है. इसमें केबिन में सुपरस्क्रीन लेआउट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 14.4-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन और 12.3-इंच पैसेंजर टचस्क्रीन लगी हुई है. कार में वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स की भी सुविधा है.
कौन सी होंगी इसके मुकाबले की गाड़ियां
मर्सिडीज ई-क्लास LWB की मुकाबले की गाड़ियों की बात करें तो उसमें BMW 5-सीरीज की LWB की गाड़ियां शामिल होंगी. इसके अलावा ऑडी A6 और जगुआर XF के साथ इसका मुकाबला होगा.