शानदार फीचर्स से लैस मर्सिडीज EQS ने दी दस्‍तक, जानें कितनी है इस लक्‍जरी ईवी की कीमत

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "यह भारत में हमारी छठी EV है और भारत में स्थानीय रूप से निर्मित होने वाली दूसरी कार है. हमें गर्व है कि भारत EQS का स्थानीय रूप से निर्माण करने वाला अमेरिका के बाहर पहला बाजार बन गया है."

मर्सिडीज EQS ने दी दस्‍तक Image Credit: www.mercedes-benz.co.in

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने देश में अपनी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) रेंज का विस्तार करते हुए सोमवार को स्थानीय रूप से निर्मित EQS 580 4MATIC लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही भारत, अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है जिसने सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी का घरेलू उत्पादन शुरू किया है.

EQS SUV 580 4MATIC, EQS सेडान के बाद कंपनी का दूसरा मॉडल है, जिसे पुणे स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में स्थानीय रूप से निर्माण किया जाएगा. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “यह भारत में हमारी छठी EV है और भारत में स्थानीय रूप से निर्मित होने वाली दूसरी कार है. हमें गर्व है कि भारत EQS का स्थानीय रूप से निर्माण करने वाला अमेरिका के बाहर पहला बाजार बन गया है.”

उन्होंने कहा कि उत्पाद का स्थानीय निर्माण इलेक्ट्रिफिकेशन और ग्राहकों को अधिक विकल्प प्रदान करने वाले प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अय्यर ने कहा, “EQS SUV का स्थानीयकरण भारतीय लक्जरी इलेक्ट्रिक कार बाजार को बढ़ाने और हरित तथा सस्टेनेबल भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम सरकार के ‘मेक-इन-इंडिया’ विजन का समर्थन करता है.

अय्यर ने बताया कि स्थानीय उत्पादन के कारण इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में भी महत्वपूर्ण लाभ हुआ है. EQS SUV 580 4MATIC की शुरुआती कीमत 1.41 करोड़ रुपये है, जो ग्राहकों को ईवी की ओर आकर्षित करने में मदद करेगी. हरित वाहनों की मांग के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा कि देश में ईवी की बिक्री लगातार बढ़ रही है और यहां तक कि उच्च-स्तरीय उत्पादों को भी ग्राहकों से स्वीकृति मिल रही है.

उन्होंने बताया, “EQA सेडान, जिसे भारत में करीब 18 महीने पहले पेश किया गया था, इसकी 500 से अधिक कारें बेची जा चुकी हैं. इसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये से अधिक है. वर्तमान में हमारे ईवी उत्पादों की बाजार में 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, और यह बढ़ रही है. EQS SUV 580 4MATIC भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी ARAI प्रमाणित रेंज 809 किलोमीटर है.

अय्यर ने बताया कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मैन्युफैक्चरिंग, नए उत्पाद स्टार्ट-अप और मैन्युफैक्चरिंग के डिजिटलीकरण के लिए पहले से 200 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की घोषणा कर चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने अब तक भारत में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.

इस साल जनवरी से सितंबर की अवधि में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने तीन नए BEV – EQA, EQS SUV 580 और मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 SUV लॉन्च किए हैं. EQS SUV 580 4MATIC के साथ, कंपनी अब भारतीय बाजार में EQA, EQB, EQE SUV, EQS SUV, EQS सेडान और मेबैक EQS SUV 680 पेश करती है.