अगले महीने दस्तक देगी भारत की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स EV कार, बुकिंग शुरू; सिंगल चार्ज में देगी 580 KM रेंज
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक दमदार EV गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. अब अगले महीने MG की स्पोर्ट्स EV कार भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसका लुक बेहद दमदार है, वहीं यह सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर की रेंज देने वाली है.

Cyberster: भारत में कुछ महीने पहले ही भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का आयोजन हुआ था. यह आयोजन सफल रहा, क्योंकि कई दिग्गज ऑटो कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया. इसी कार्यक्रम में MG ने एक ऐसी कार पेश की, जिसने अपने आकर्षक डिजाइन से सभी का ध्यान खींचा. MG ने 2-सीटर Cyberster स्पोर्ट्स कार पेश की थी. अब यह कार भारत में जल्द ही लॉन्च होने को तैयार है. यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है और भारत की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स EV कार होने जा रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी लॉन्चिंग कब होने वाली है.
कब होगी लॉन्च
भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में MG मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए Cyberster का खुलासा किया था. Motor Octane की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अप्रैल 2025 के अंत से पहले इसकी कीमत की घोषणा कर सकती है. दरअसल, MG ने मार्च 2025 से इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी, जबकि डिलीवरी मई 2025 से शुरू हो सकती है.
साथ ही, Cyberster को विशेष रूप से MG Select डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा. यह एक नई डीलरशिप चेन है जो प्रीमियम इलेक्ट्रिक MG कारें बेचेगी. कीमत की बात करें तो आने वाली MG Cyberster की कीमत 60 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) से कम होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Hyundai NEXO FCEV हाइड्रोजन कार से उठा पर्दा, 5 मिनट के चार्ज में देगी 700 किमी की रेंज
क्या है खास
MG Cyberster दो मुख्य वजहों से ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है . पहला है, इसका डिजाइन, और दूसरा, इसकी परफॉर्मेंस. Cyberster का डिजाइन बेहद खास है और यह एक 2-सीटर कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है. इसमें एलईडी हेडलैम्प और आगे की तरफ MG का लोगो है.
लोग 19 से 20 इंच के बीच व्हील साइज का विकल्प चुन सकते हैं. पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललैम्प और एरो-शेप्ड एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें ADAS, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, Adaptive Cruise Control सहित कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
रेंज
MG Cyberster में 77 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 580 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इस बैटरी पैक को 509 BHP और 725 Nm टॉर्क पैदा करने वाले मोटर्स से जोड़ा गया है.
Latest Stories

शहरों से ज्यादा गांवों में बिक रहे हैं कार-बाइक और थ्री व्हीलर, 50 से 55 दिनों तक पहुंची इंवेंट्री

गाड़ी का लोन चुकाने के बाद नई RC के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा RTO ऑफिस, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

मार्केट में हुई होंडा की 2 दमदार मोटरसाइकिल की एंट्री, फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें पूरी डिटेल
