MG Windsor EV की बुकिंग शुरू, सिर्फ इतनी देनी होगी टोकन मनी

भारत में चर्चित इलेक्ट्रिक कार Windsor EV की बुकिंग शुरू हो गई है. इसके लिए आपको कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट या MG डीलरशिप पर संपर्क करना होगा. अच्छी बात यह है कि बुकिंग के कुछ दिनों के भीतर यह आपके पास पहुंच जाएगी. कंपनी ने बुकिंग की टोकन मनी भी बहुत कम रखी है.

एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग शुरू Image Credit: www.mgmotor.co.in

भारत में एक और इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो गई है. MG ने चर्चित Windsor EV की बुकिंग अपनी ऑनलाइन वेबसाइट और MG डीलरशिप पर शुरू कर दी है. बुकिंग के लिए आपको सिर्फ 11,000 रुपये टोकन मनी जमा करनी है, और इसकी डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी. नई Windsor EV, Comet EV और ZS EV के बीच में आती है. अपने तीसरे इलेक्ट्रिक वाहन के साथ, MG Motor India की नजर टाटा मोटर्स के मार्केट शेयर को कम करने पर है, जो फिलहाल भारतीय बाजार में EV सेगमेंट में शीर्ष पर है.

कैसे करें MG Windsor EV की बुकिंग

MG Windsor EV की बुकिंग प्रक्रिया बहुत ही सरल है. ग्राहक को बस कंपनी की वेबसाइट पर जाना है और ‘Book Now’ पर क्लिक करना है. एक बार जब आपका फोन नंबर और ओटीपी सत्यापन हो जाता है, तो आपको वेरिएंट और रंग चुनने का मौका मिलेगा. ग्राहक को अपना पिन कोड दर्ज करना होगा, डीलरशिप चुननी होगी और व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी. अंतिम चरण में आपको भुगतान करना होगा.

क्या है कीमत

MG Windsor EV की एक्स-शोरूम कीमत 13.50 लाख से शुरू होती है और 15.50 लाख तक जाती है. बैटरी एज सर्विस प्रोग्राम के तहत MG Windsor EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है और 11.99 लाख तक जाती है. यहां ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए कि प्रति किलोमीटर 3.50 रुपये का बैटरी किराया देना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप MG डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.

क्या हैं विशेषताएं

MG Windsor EV इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो 134 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 200 एनएम का अधिकतम टॉर्क देती है. इस कार में 38kWh का बैटरी पैक है, जिससे 331 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है. MG Windsor EV में 3.3kW के चार्जर की सुविधा है, जो गाड़ी को 15 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देगा. वहीं, 7.4kW के चार्जर से यह समय 50% तक कम किया जा सकता है.