MG Windsor EV हुई 50000 रुपये महंगी, नए साल पर झटका

MG Windsor EV की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. अब इसे खरीदने के लिए 50 हजार रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. MG Windsor EV ने लॉन्च के पहले दिन ही बड़ी सफलता हासिल की थी और 15,000 से अधिक बुकिंग्स प्राप्त हुई थीं. JSW MG मोटर की इस गाड़ी को बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है. हर महीने 3,000 से अधिक यूनिट्स डिस्पैच हो रही हैं.

एमजी विंडसर ईवी Image Credit: www.mgmotor.co.in

MG Windsor EV की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, कंपनी ने दाम 50,000 रुपये बढ़ा दिए है. इसका मतलब यह है कि लांचिंग के समय लाई गई स्पेशल प्राइस अब लागू नहीं हैं. नई कीमतें 14 लाख रुपये से शुरू होकर 16 लाख रुपये तक जाती हैं, जो दोनों एक्स-शोरूम हैं. JSW MG मोटर इंडिया ने सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ाई हैं. अब एक्साइट वेरिएंट की कीमत 13,99,800 रुपये, एक्सक्लूसिव ट्रिम की कीमत 14,99,800 रुपये और टॉप-एंड एसेंस वेरिएंट की कीमत 15,99,800 रुपये है. (सभी कीमतें एक्स-शोरूम)

लाइफटाइम वारंटी

जिन ग्राहकों ने 31 दिसंबर 2024 तक विंडसर EV खरीदी, उन्हें MG ई-हब एप्लिकेशन के माध्यम से मुफ्त चार्जिंग ऑफर मिला. ई-हब एप्लिकेशन ने अलग-अलग चार्जिंग स्टेशनों को इंटीग्रेट कर ग्राहकों को एक प्लेटफॉर्म पर सुविधा दी. इसके जरिए ग्राहक चार्जिंग स्टेशन चुनकर अपनी कार मुफ्त में चार्ज कर सकते थे. हालांकि, अब यह ऑफर लागू नहीं है. वर्तमान में JSW MG मोटर इंडिया पहले मालिक को बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी प्रदान कर रही है.

वहीं, दूसरे मालिक के बाद यह वारंटी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर तक सीमित हो जाती है. यह सुविधा पहली बार ईवी खरीदने वालों के लिए आकर्षक विकल्प साबित हो रही है. MG Windsor EV को लॉन्च के पहले दिन 15,000 से अधिक बुकिंग मिलीं, और हर महीने 3,000 से अधिक यूनिट्स का डिस्पैच हो रहा है. JSW MG मोटर इंडिया को इस मॉडल से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

यह भी पढ़ें: Delta Autocorp IPO का GMP पहुंचा 110 रुपये, मुनाफे का दे रहा संकेत, आज से दांव लगाने का मौका

बैटरी पैक और रेंज

JSW MG मोटर इंडिया की इस गाड़ी में 38 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 332 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का दावा करता है. DC फास्ट चार्जर से बैटरी को 55 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक कार पोर्टेबल चार्जर के साथ आती है और ब्रांड वॉल बॉक्स चार्जर भी प्रदान करती है. इस गाड़ी में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 360 डिग्री कैमरा शामिल है.