most powerful and best mileage cars available for less than Rs 7 lakh Maruti Suzuki Swift Tata Tiago Renault Kwid | most powerful and best mileage cars available for less than Rs 7 lakh Maruti Suzuki Swift Tata Tiago Renault Kwid – Money9live
HomeAutomost powerful and best mileage cars available for less than Rs 7 lakh Maruti Suzuki Swift Tata Tiago Renault Kwid
7 लाख से कम में मिल रही ये 5 कारें, 25 का माइलेज और पार्किंग की नो टेंशन
कार खरीदते समय हमारा सबसे ध्यान इसके माइलेज पर रहता है. चाहे आप ट्रैवलर हों या शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरना हो, सबके लिए माइलेज बेहद जरूरी होता है. एक कार जिसकी अच्छी माइलेज होती है, वह जेब पर कम असर डालती है और घूमने-फिरने के लिए बार-बार सोचने की जरूरत नहीं होती. यहां हम आपको 7 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाली पांच दमदार कारों के बारे में बताएंगे.
Maruti Suzuki Swift मारुति सुजुकी माइलेज के मामले में काफी अच्छी गाड़ी है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की नई जेनरेशन की कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसका मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट 24.8 Kmpl और ऑटोमैटिक मॉडल 25.75 Kmpl माइलेज देता है. इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर Z सीरीज इंजन है, जो 5700 rpm पर 80.4 bhp और 4300 rpm पर 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
1 / 5
Tata Tiago टाटा टियागो की कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं. ARAI क्लेम के मुताबिक, मैनुअल वेरिएंट 20.09 Kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट 19 Kmpl माइलेज देता है. इसमें 1.2-लीटर इंजन है, जो 6000 rpm पर 84.8 bhp और 3300 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
2 / 5
Renault Kwid Renault Kwid की कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं. गाड़ी में 1.0-लीटर इंजन है. इसकी ऑटोमैटिक वेरिएंट 22.3 Kmpl और मैनुअल वेरिएंट 21.46 Kmpl माइलेज देता है.
3 / 5
Maruti Suzuki Wagon R मारुति सुजुकी वैगन आर चार वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन में आती है. इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ARAI क्लेम के मुताबिक, मारुति सुजुकी वैगन आर का मैनुअल वेरिएंट 23.56 Kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट 24.43 Kmpl माइलेज देता है.
4 / 5
Hyundai Exter हुंडई एक्सटर में 12 कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 1.2-लीटर कप्पा इंजन है. ARAI क्लेम के मुताबिक, मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट 19.4 Kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.2 Kmpl माइलेज देता है.