Hero बनाएगी धाकड़ बाइक, Harley Davidson से समझौता, पॉवर-स्टाइल पर फोकस
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन मिलकर दोपहिया मार्केट में एक बार फिर धमाका करने वाले हैं. दोनों मिलकर एक और बाइक लॉन्च करने वाले हैं. पिछले कुछ समय से दोपहिया वाहनों के प्रीमियम सेगमेंट में तेजी बनी हुई है. सभी कंपनियों का ध्यान इस सेगमेंट पर टिका हुआ है.
हीरो मोटोकॉर्प भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसकी पहुंच भारत के गांव-गांव तक है. यह एक मास लेवल कंपनी है, लेकिन अब कंपनी अपने प्रीमियम सेगमेंट को विस्तार देने की तैयारी कर रही है. हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर एक और नई मोटरसाइकिल बनाने और हार्ले-डेविडसन X440 के नए वेरिएंट लाने की योजना बनाई है. एक्सचेंज फाइलिंग में इसने बताया कि, “कंपनी ने हार्ले-डेविडसन X440 को नए वेरिएंट में एक्सटेंड करने के साथ-साथ एक नई मोटरसाइकिल विकसित करने के लिए हार्ले-डेविडसन मोटर कंपनी, इंक. के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाया है.”
2023 में लॉन्च हुई थी पहली बाइक
हीरो-हार्ले की साझेदारी से बनी पहली बाइक हार्ले-डेविडसन X440 थी. यह साझेदारी 2020 में शुरू हुई थी. इसके बाद हीरो ने ग्लोबल मार्केट में एक नई और छोटी मोटरसाइकिल बनाने का निर्णय लिया. X440 को 3 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया गया था और 8 अगस्त तक ग्लोबल स्तर पर 25,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई थीं. इसका निर्माण राजस्थान के नीमराणा में हीरो की गार्डन फैक्ट्री में किया जाता है.
फिलहाल, इसकी कीमत 2,39,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. हार्ले-डेविडसन की स्थापना 1903 में हुई थी, लेकिन भारत में उच्च इम्पोर्ट ड्यूटी और मांग में कमी के कारण इसने अपनी मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी थी.
यह भी पढ़ें: EV मार्केट में JSW का बिग प्लान,चीनी कंपनी से मिलाएगी हाथ !सीधे टाटा को टक्कर
हीरो का प्रीमियम सेगमेंट पर जोर
जैसे-जैसे भारतीय दोपहिया मार्केट बढ़ रहा है, सभी कंपनियां प्रीमियम सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. हीरो अपनी प्रीमियम डीलरशिप के जरिए हाई-एंड गाड़ियां बेचती है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में हीरो की प्रीमियम डीलरशिप की संख्या अभी कम है. कंपनी इसे बढ़ाकर मार्च 2025 तक 100 तक ले जाने की योजना बना रही है.
अकेले अक्टूबर 2024 में ही कंपनी ने विभिन्न शहरों में 9 प्रीमियम आउटलेट खोले. हीरो मोटोकॉर्प फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी ने कुल 5.62 मिलियन यूनिट बेचीं, जो 2022-23 में 5.33 मिलियन यूनिट थी.