जल्द लॉन्च होगी नई Kia Carens, Mahindra XUV700 से होगी टक्कर
Kia जल्द ही अपनी 7-सीटर लग्जरी SUV Carens को नए फीचर्स और स्टाइलिंग के साथ लॉन्च करने जा रही है. यह Mahindra XUV700, Tata Safari और Hyundai Alcazar जैसी पॉपुलर SUVs को टक्कर देगी. इसमें ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और 12.3 इंच क्लस्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. कीमत ₹18-25 लाख के बीच हो सकती है.
Kia Carens SUV launch 2025: जल्द ही Kia अपनी 7-सीटर SUV Carens को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. SUV सेगमेंट में इस समय कई कारें धूम मचा रही हैं, जिनमें Mahindra XUV700, Tata Safari और Hyundai Alcazar शामिल हैं. इसी को देखते हुए Kia ने Carens को नए फीचर्स और अपडेटेड डिजाइन के साथ लॉन्च करने की तैयारी की है. इस SUV को हाल ही में रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. हालांकि बाजार में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि कंपनी इस कार के मॉडल को किसी दूसरे नाम से भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपनी नई कार के इसी महीनें लॉन्च कर सकती है. इसकी अनौपचारिक बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है. अगर आप नई Kia Carens खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
क्या हैं नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन?
Motor Octane की एक रिपोर्ट के अनुसार, नई किआ 7-सीटर में नई हेडलाइट डिजाइन और नया अपडेटेड फ्रंट बंपर के साथ नई डिजाइन दिया गया है. 7-सीटर में नए अलॉय व्हील, नया एलईडी टेललाइट सेटअप और रियर फुल-लेंथ लाइटबार मिलेगा. इसके अलावा इंटिरियर में ज्यादा प्रीमियम डैशबोर्ड लेआउट, नई अपहोल्स्ट्री के साथ नया डिजाइन मिल सकता है. नई किआ 7-सीटर में 360-डिग्री कैमरा, ADAS फंक्शन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई नए फीचर भी मिलेंगे. इसके अलावा, आपको पहली और दूसरी लाइन में वेंटिलेटेड सीटें, बड़ा 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी टचस्क्रीन मिलेगा.
- नया हेडलाइट डिजाइन और अपडेटेड फ्रंट बंपर
- नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील
- नया LED टेललाइट सेटअप और रियर फुल-लेंथ लाइटबार
- अंदर मिलेगा और भी प्रीमियम डैशबोर्ड लेआउट और नई अपहोल्स्ट्री
- 360-डिग्री कैमरा
- ADAS (Advanced Driver Assistance System)
- पैनोरमिक सनरूफ
- पहली और दूसरी लाइन में वेंटिलेटेड सीटें
- 12.3-इंच का बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी टचस्क्रीन
ये भी पढ़ें- मारुति ने वैगनआर में बढ़ाए सेफ्टी फीचर्स, 6 एयरबैग के साथ आएगी गाड़ी; टाटा को भी छोड़ा पीछे
तीन इंजन ऑफ्शन में मिलेगी
नई Kia Carens में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन विकल्प होंगे, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल (113 bhp और 144 Nm टॉर्क), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (158 bhp और 253 Nm टॉर्क), 1.5-लीटर टर्बो डीजल (113 bhp और 250 Nm टॉर्क) शामिल है. ट्रांसमिशन विकल्पों में iMT, DCT और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे. नई 7-सीटर Kia Carens की संभावित कीमत 18 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है.