Bharat Mobility Global Expo 2025: 17 जनवरी को लॉन्च होगी नई Kia EV6 और Hyundai Creta EV, कंपनी ने किया कंफर्म
Kia ने कंफर्म किया है कि 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में नई Kia EV6 लॉन्च होगी. वहीं Creta Electric भी 17 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. Creta EV की कीमत 16-22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने वाली है.
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. इसकी शुरुआत 17 जनवरी से होगी, जिसमें पहला दिन मीडिया के लिए रिजर्व रखा गया है. इस ऑटो एक्सपो में कई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं, जिनका कंपनी ने कंफर्म किया है. तो चलिए, आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं.
नई Kia EV6
Kia ने कंफर्म कर दिया है कि 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में नई Kia EV6 लॉन्च करेगी. 2022 में लॉन्च की गई Kia EV6 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. मई 2024 में दक्षिण कोरिया में इसका नया वर्जन लॉन्च किया गया था. EV6 अब 77.4kWh यूनिट की जगह अपग्रेडेड 84kWh बैटरी के साथ आता है. यह नई बैटरी रेंज को 494 किलोमीटर तक बढ़ाती है, जो पहले की 475 किलोमीटर रेंज थी. यह अल्ट्रा-फास्ट 350 kW DC चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे केवल 18 मिनट में 0-80% चार्ज हो जाता है. परफॉर्मेंस की बात करें तो, स्टैंडर्ड वैरिएंट 225bhp और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
Hyundai Creta Electric
हुंडई इंडिया ने कंफर्म कर दिया है कि वह 17 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2025 में भारत में नई Creta Electric लॉन्च करेगी. यह हुंडई की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है. इसकी कीमत 16-22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने वाली है. इस इलेक्ट्रिक Creta को लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा है, अब यह भारत में देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Global Expo 2025: इस बार 3 जगह Auto Expo, मिलेगी फ्री एंट्री, जानें कैसे मिलेगा फायदा
Tata Harrier EV
टाटा ने 2024 के ऑटो एक्सपो में Tata Harrier EV को अनविल किया था, लेकिन उम्मीद है कि इसे ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक एसयूवी में 75 kWh का बड़ा बैटरी पैक होगा, जो इसके परफॉर्मेंस और रेंज को और बेहतर बनाएगा.