गाड़ी मालिक सावधान! सोमवार से बदल जाएगा FASTag का ये नियम; जान लें वरना लगेगा डबल चार्ज

सोमवार से FASTag से संबंधित नियमों में बदलाव होने वाला है. NPCI ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें नए FASTag नियमों की जानकारी दी गई है. यदि आप अपनी गाड़ी से टोल पार करते हैं, तो ये नियम आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. यदि आपको इन नियमों की जानकारी नहीं होगी, तो आपको दोगुना पैसा देना पड़ सकता है.

नया फास्टैग रूल Image Credit: Freepik.com

FASTag new rules: अगर आपकी कार में FASTag है, तो आपको नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लागू किए गए नए FASTag बैलेंस वैलिडेशन नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. NPCI ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें नए FASTag नियमों की जानकारी दी गई है. ये नए नियम आपके टोल पेमेंट को प्रभावित कर सकते हैं और 17 फरवरी 2025 से लागू होंगे. तो आइए जानते हैं कि 17 फरवरी से FASTag में क्या बदलाव होने जा रहे हैं और इसका इस्तेमाल करने वालों पर क्या असर पड़ेगा.

क्या होगा बदलाव

28 जनवरी 2025 को NPCI ने एक सर्कुलर जारी किया था. इसके मुताबिक, टोल पर FASTag रीड होने से 60 मिनट पहले तक यदि आपका FASTag ब्लैकलिस्ट है या टोल क्रॉस करने के 10 मिनट बाद भी ब्लैकलिस्ट हो जाता है, तो टोल प्लाजा पर पेमेंट रिजेक्ट हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि यदि आप हाइवे पर यात्रा कर रहे हैं, तो अपने FASTag को पहले से रिचार्ज करके रखें, क्योंकि आखिरी मिनट में रिचार्ज करने का कोई फायदा नहीं होगा.

भरना होगा दोगुना टोल टैक्स

यदि आप इस नए नियम को अनदेखा करते हैं, तो आपको कोड 176 का सामना करना पड़ सकता है. आसान भाषा में, कोड 176 का अर्थ है कि FASTag से पेमेंट रिजेक्ट हो सकता है या उसमें एरर आ सकता है. नए नियम के अनुसार, यदि आपका पेमेंट टोल प्लाजा पर रिजेक्ट होता है, तो आपको दोगुना टोल टैक्स देना होगा. यदि आप अतिरिक्त शुल्क से बचना चाहते हैं, तो टोल क्रॉस करने से 60 मिनट पहले अपना FASTag रिचार्ज कर लें और यह भी सुनिश्चित करें कि यह ब्लैकलिस्ट न हो.

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स के बाद अब GST पर बड़ा तोहफा देने की तैयारी, सरकार खत्म कर सकती है 12 फीसदी वाला स्लैब

ब्लैकलिस्टेड FASTag क्या है

ब्लैकलिस्ट या हॉटलिस्ट में डाला गया FASTag यह दिखाता है कि इसे कुछ कारणों से डीएक्टिवेट कर दिया गया है:

  • कम बैलेंस
  • KYC डॉक्यूमेंट की टाइमलाइन समाप्त हो जाना
  • गाड़ी से संबंधित कानूनी विवाद
  • जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक टोल प्लाजा पर ब्लैकलिस्टेड टैग का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.