New Toyota Camry: इस दिन लॉन्च होगा Toyota Camry, खरीदने से पहले जान लें क्या-क्या फीचर्स है शामिल
टोयोटा ने अपनी नई कार टोयोटा कैमरी को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जो 11 दिसंबर को बाजार में आएगी. यह कार कई नए फीचर्स और तकनीक के साथ आएगी. नई कैमरी में नए सिरे से डिजाइन किया गया है.
टोयोटा ने अपनी नई कार टोयोटा कैमरी को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जो 11 दिसंबर को बाजार में आएगी. यह कार कई नए फीचर्स और तकनीक के साथ आएगी. नई कैमरी में नए सिरे से डिजाइन किया गया है, जिसमें चौड़ी फ्रंट ग्रिल और शार्प हेडलैम्प है. इसमें शानदार इंटीरियर और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जो इसे एक लग्जरी कार बनाता है. कार में आठ इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3 इंच की बड़ी स्क्रीन का विकल्प भी है.
ये है फीचर्स
इस कार में कई ड्राइवर हेल्पिंग टूल्स हैं, जैसे इमरजेंसी ब्रेकिंग और प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट. यह कार ड्राइवर की सुरक्षा के लिए कई फीचर्स प्रदान करती है. इसमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग है. अगर आप नए साल से पहले टोयोटा कैमरी खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसकी कीमत और फीचर्स इसे और आकर्षित बनाते हैं.
इंजन
टोयोटा कैमरी दो हाइब्रिड इंजन कॉन्फ़िगरेशन देती है, जिसका आउटपुट 225 bhp और 232 bhp है. यह कार फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी. टोयोटा कैमरी की कीमत लगभग 23.7 लाख रुपये से शुरू होगी. यह कार चार वेरिएंट्स – LE, SE, XLE और XSE में उपलब्ध होगी.
टोयोटा कैमरी अपने नए फीचर्स और तकनीक के साथ आएगी. यह कार आपको एक लग्जरी ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी और आपकी सुरक्षा के लिए कई फीचर्स प्रदान करेगी. अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो टोयोटा कैमरी 2025 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.