Hyundai NEXO FCEV हाइड्रोजन कार से उठा पर्दा, 5 मिनट के चार्ज में देगी 700 किमी की रेंज
नई Hyundai NEXO FCEV एडवांस हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी रेंज देती है.700+ किमी की रेंज और सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग इसे एक इको-फ्रेंडली और प्रैक्टिकल SUV बनाते हैं. Hyundai का नई Art of Steel डिजाइन इसे अधिक मजबूत और स्टाइलिश बनाता है. अपग्रेडेड पावरट्रेन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ, यह SUV भविष्य की सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है.
Next Gen Hyundai NEXO FCEV: Hyundai ने सियोल मोबिलिटी शो 2025 में अपनी नई जेनरेशन NEXO मिड-साइज SUV को पेश किया है. यह एक फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) है, जो नई ‘Art of Steel’ डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है. इस कार को सेफ्टी और स्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है. नई Hyundai NEXO एक बेहतर परफॉर्मेंस, लंबी रेंज और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आई है. यह SUV हाइड्रोजन पावर के साथ एक सस्टेनेबल मोबिलिटी ऑप्शन बन सकती है.
INITIUM कॉन्सेप्ट पर बनी
नई NEXO को Hyundai के INITIUM कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन मिला है.कार में HTWO LED लाइट्स और चार डॉट्स वाला यूनिक फ्रंट लुक दिया गया है. यह अपने पिछले मॉडल से 80mm लंबी और 5mm चौड़ी हो गई है, जबकि इसकी ऊंचाई और व्हीलबेस समान बना हुआ है.
आधुनिक और प्रीमियम लुक
नई Hyundai NEXO का इंटीरियर पहले से ज्यादा आधुनिक और प्रीमियम बनाया गया है, जिसमें कई हाई-टेक फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और 12-इंच का हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. साथ ही, 14-स्पीकर Bang & Olufsen साउंड सिस्टम का शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस इसे और भी लक्जरीयस और एडवांस बनाता है.
ये भी पढ़ें – ट्रंप टैरिफ से भारत के ऑटो सेक्टर को बड़ा झटका, अमेरिका को दुनियाभर से होगा 8.6 लाख करोड़ का सीधा फायदा
135kW का आउटपुट
नई Hyundai NEXO को अपग्रेडेड पावरट्रेन मिला है, जिससे इसकी कुल आउटपुट 135kW से बढ़कर 190kW हो गई है. इसके साथ ही, बैटरी आउटपुट 40kW से दोगुना होकर 80kW तक पहुंच गया है.परफॉर्मेंस में भी सुधार हुआ है, अब यह 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड महज 7.8 सेकंड में पकड़ सकती है, जो पहले 9.2 सेकंड था.
इस नई NEXO का हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर 110kW तक बढ़ा है, जो कि 16 फीसदी ज्यादा है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 150kW की पावर जेनरेट करती है. Hyundai का दावा है कि यह SUV सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 700+ किमी की रेंज देने में सक्षम होगी, जिससे यह एक सस्टेनेबल और प्रभावी मोबिलिटी सॉल्यूशन बन सकती है.